संस्कृत सूची|पूजा विधीः|प्रतिष्ठारत्नम्|
प्रतिष्ठा पूर्व चिंतन

प्रतिष्ठा पूर्व चिंतन

सर्व पूजा कशा कराव्यात यासंबंधी माहिती आणि तंत्र.


१. शिल्पशास्त्र अनुसार मंदिर निर्माण, गर्भगृह प्रमाण, पिंडिका, शिखर प्रवेशद्वार आदि की परीक्षा, दिशा अनुसार प्रतिमा स्थान ।
२. प्रतिमा के आसन अनुसार पिंडिका निर्माण तथा गर्त, क्योंकि गर्त मे कूर्मशिला, विविधपदार्थ, सुवर्ण आदि रखा जाता है ।
३. यज्ञ मंडप तथा स्नपन मंडप भिन्न हो - प्रतिमा, कुंड, एवं जयमान अनुसार विस्तार हो ।
४. विसर्जित प्रतिमा का जल में विसर्जन इष्ट है ।
५. चार । पांच । छह । दिन पूर्व शुभमुहूर्त में ग्रामजन पवित्र होकर जवारा (गुजरातीमां) लगाकर देव के आगमन की भावना करें । पश्चात्‌ प्रतिदिन उत्सव, मंदिर की श्रीवृद्धि के विविध उपक्रम मंडपनिर्माण, सामग्री संचय आदि द्वारा देवकर्म में मग्न रहें । प्रारंभ के दिन जवारा यज्ञमंडप में लाये और पूर्णाहुति पश्वात्‌ जल में विसर्जन ।
६. ग्रामसभा द्वारा यजमान संख्या, प्रतिष्ठा के विशेष कर्म के लिए यजमान चयन करें, क्योंकि कोषवृद्धि बिना मंदिर की गरिमा बनी नही रहती । तिथियोजना द्वारा दैनिक खर्च एवं उत्सव यजमान द्वारा उत्सव खर्च का आयोजन भी कर सकते हैं ।
७. प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में अधिकाधिक ग्राम जन सहभागी हो तदर्थ स्थाप्य देवता के स्तोत्र - सूक्त - पाठ आदि की पुस्तिकादें माला जप के उपयुक्त पत्र बनायें ।
८. पूजारी का चयन । मंदिर की गरिमाको बढाने के लिए विविध उपक्रम की जानकारी देना जैसे कि - आरती, स्तोत्रपाठ, भजन, सुविचारलेखन, पंचांगदर्शन ।
९. प्रतिष्ठा के दिन, प्रतिमासंख्या, विप्रसंख्या सामग्री व्यय आदि की स्पष्ट जानकारी दें । ब्रम्हाण की पात्रता अनुसार दक्षिणा दें । वित्तशाठय न हो ।
१०. प्रतिमा की शोभायात्रा सोचकर निकालें क्योंकि अवयव भंग होनेपर विपत्‌ परंपरा होती है । स्नपन में भी इसका ध्यान रहे ।

N/A

References : N/A
Last Updated : May 24, 2018

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP