हिंदी सूची|हिंदी साहित्य|पुस्तक|विनय पत्रिका|
श्री राम नाम जप ३

विनय पत्रिका - श्री राम नाम जप ३

विनय पत्रिकामे, भगवान् श्रीराम के अनन्य भक्त तुलसीदास भगवान् की भक्तवत्सलता व दयालुता का दर्शन करा रहे हैं।


राम राम जपु जिय सदा सानुराग रे ।

कलि न बिराग, जोग, जाग, तप, त्याग रे ॥१॥

राम सुमिरत सब बिधि ही को राज रे ।

रामको बिसारिबो निषेध - सिरताज रे ॥२॥

राम - नाम महामनि, फनि जगजाल रे ।

मनि लिये फनि जियै, ब्याकुल बिहाल रे ॥३॥

राम - नाम कामतरु देत फल चारि रे ।

कहत पुरान, बेद, पंडित, पुरारि रे ॥४॥

राम - नाम प्रेम - परमारथको सार रे ।

राम - नाम तुलसीको जीवन - अधार रे ॥५॥

भावार्थः-- हे जीव ! सदा अनन्य प्रेमसे श्रीरामनाम जपा कर, इस कलिकालमें रामनामके सिवा वैराग्य, योग, यज्ञ, तप और दानसे कुछ भी नहीं हो सकता ॥१॥

शास्त्रोंमें विधिनिषेधरुपसे कर्म बतलाये हैं, मेरी सम्मतिमें श्रीरामनामका स्मरण करना ही सारी विधियोंमें राज - विधि है और श्रीरामनामको भूल जाना ही सबसे बढ़कर निषिद्ध कर्म है ॥२॥

रामनाम महामणि है और यह जगतका जाल साँप है, जैसे मणी ले लेनेसे साँप व्याकुल होकर मर - सा जाता है, इसी प्रकार रामनामरुपी मणी ले लेनेसे दुःखरुप जगत् - जाल आप ही नष्टप्राय हो जायगा ॥३॥

अरे ! यह रामनाम कल्पवृक्ष है, यह अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष चारों फल देता है, इस बातको वेद, पुराण, पण्डित और शिवजी महाराज भी कहते हैं ॥४॥

श्रीरामनाम प्रेम और परमार्थ अर्थात् भक्ति - मुक्ति दोनोंका सार है और यह रामनाम इस तुलसीदासके तो जीवनका आधार ही है ॥५॥

N/A

References : N/A
Last Updated : August 25, 2009

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP