हिंदी सूची|हिंदी साहित्य|पुस्तक|विनय पत्रिका|
विनयावली ११३

विनय पत्रिका - विनयावली ११३

विनय पत्रिकामे , भगवान् श्रीराम के अनन्य भक्त तुलसीदास भगवान् की भक्तवत्सलता व दयालुता का दर्शन करा रहे हैं।


राम ! प्रीतिकी रीति आप नीके जनियत है ।

बड़ेकी बड़ाई , छोटेकी छोटाई दूरि करै ,

ऐसी बिरुदावली , बलि , बेद मनियत है ॥१॥

गीधको कियो सराध , भीलनीको खायो फल ,

सोऊ साधु - सभा भलीभाँति भनियत है ।

रावरे आदरे लोक बेद हूँ आदरियत ,

जोग ग्यान हूँ तें गरु गनियत है ॥२॥

प्रभुकी कृपा कृपालु ! कठिन कलि हूँ काल ,

महिमा समुझि उर अनियत है ।

तुलसी पराये बस भये रस अनरस ,

दीनबंधु ! द्वारे हठ ठनियत है ॥३॥

 

भावार्थः - हे श्रीरामजी ! प्रीतिकी रीति आप ही भलीभाँति जानते हैं । बलिहारी ! वेद आपकी विरदावलीको इस प्रकार मान रहे हैं कि आप बड़ेका बड़प्पन ( अभिमान ) एवं छोटेकी छोटाई ( दीनता ) - को दूर कर देते हैं ॥१॥

आपने जटायु गीधका श्राद्ध किया और शबरीके फल ( बेर ) खाये ; यह बात भी संत - समाजमें अच्छी तरह बखानी जाती है कि जिस किसीका आपने आदर किया , लोक और वेद दोनों ही उसका आदर करते हैं । आपका प्रेम योग तथा ज्ञानसे भी बड़ा माना जाता है ॥२॥

हे कृपालु ! आपकी कृपासे इस कठिन कलिकालमें भी आपकी महिमाको समझकर भक्तजन हदयमें धारण करते हैं । यद्यपि तुलसी दूसरोंके ( विषयोंके ) अधीन होनेके कारण ( आपके प्रेमसे ) अनरस अर्थात् प्रेमहीन हो रहा है , तथापि हे दीनबन्धु ! वह आपके द्वारपर धरना दिये बैठा है ( आपकी कृपा - दृष्टि पाये बिना हटनेका नहीं ) ॥३॥

N/A

References : N/A
Last Updated : November 11, 2010

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP