हिंदी सूची|हिंदी साहित्य|पुस्तक|विनय पत्रिका|
हनुमंत स्तुति ८

विनय पत्रिका - हनुमंत स्तुति ८

विनय पत्रिकामे, भगवान् श्रीराम के अनन्य भक्त तुलसीदास भगवान् की भक्तवत्सलता व दयालुता का दर्शन करा रहे हैं।


राग बिलावल

ऐसी तोहि न बूझिये हनुमान हठीले ।

साहेब कहूँ न रामसे, तोसे न उसीले ॥१॥

तेरे देखत सिंहके सिसु मेंढक लीले ।

जानत हौं कलि तेरेऊ मन गुनगन कीले ॥२॥

हाँक सुनत दसकंधके भये बंधन ढीले ।

सो बल गयो किधौं भये अब गरबगहीले ॥३॥

सेवकको परदा फटे तू समरथ सीले ।

अधिक आपुते आपुनो सुनि मान सही ले ॥४॥

साँसति तुलसीदासकी सुनि सुजस तुही ले ।

तिहूँकाल तिनको भलौ जे राम - रँगीले ॥५॥

भावार्थः-- हे हठीले ( भक्तोंके कष्ट बरबस दूर करनेवाले ) हनुमान् ! तुझे ऐसा नहीं चाहिये । श्रीराम - सरीखे तो कहीं स्वामी नहीं हैं और तेरे समान कहीं सहायक नहीं हैं ॥१॥

यह होते हुए भी आज तेरे देखते - देखते मुझ सिंहके बच्चेको ( तुझ सिंहरुप सहायकके शरणागत मुझ बालकको ) कलियुगरुपी मेंढक ( जिसकी तेरे सामने कोई हस्ती नहीं हैं ) निगले लेता है । मालूम होता है, इस कलियुगने तेरे भक्तवत्सलता, शरणागतकी रक्षाके लिये हठकारिता उदारता आदि गुणोंको कील दिया है ॥२॥

एक दिन तेरी हुंकार सुनते ही रावणके अंग - अंगके जोड़ ढीले पड़ गये थे, वह तेरा बल - पराक्रम आज कहाँ गया ? अथवा क्या तू अब दयालुके बदले घमंडी हो गया है ? ॥३॥

आज तेरे सेवकका पर्दा फट रहा है उसे तू सी दे - जाती हुई इज्जतको बचा दे, तू बड़ा समर्थ है, पहले तो तू सेवकको अपनेसे अधिक मानता, उसकी सुनता, सहता था, पर अब क्या हो गया ? ॥४॥

इस तुलसीदासके संकटको सुनकर उसे दूर करके यह सुयश तू ही ले ले । वास्तवमें तो जो रामके रँगीले भक्त हैं उनका तीनों कालोंमें कल्याण ही है ॥५॥

N/A

References : N/A
Last Updated : August 21, 2009

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP