हिंदी सूची|हिंदी साहित्य|पुस्तक|विनय पत्रिका|
विनयावली १९७

विनय पत्रिका - विनयावली १९७

विनय पत्रिकामे , भगवान् श्रीराम के अनन्य भक्त तुलसीदास भगवान् की भक्तवत्सलता व दयालुता का दर्शन करा रहे हैं।


तुम अपनायो तब जानिहौं , जब मन फिरि परिहै ।

जेहि सुभाव बिषयनि लग्यो , तेहि सहज नाथ सौं नेह छाड़ि छल करिहै ॥१॥

सुतकी प्रीति , प्रतीति मीतकी , नृप ज्यों डर डरिहै ।

अपनो सो स्वारथ स्वामिसों , चहुँ बिधि चातक ज्यों एक टेकते नहिं टरिहै ॥२॥

हरषिहै न अति आदरे , निदरे न जरि मरिहै ।

हानि - लाभ दुख - सुख सबै समचित हित - अनहित , कलि - कुचालि परिहरिहै ॥३॥

प्रभु - गुन सुनि मन हरषिहै , नीर नयननि ढरिहै ।

तुलसिदास भयो रामको बिस्वास , प्रेम लखि आनँद उमगि उर भरिहै ॥४॥

भावार्थः - जब मेरा मन ( आपकी ओरको ) फिर जायगा , तभी मैं समझूँगा कि आपने मुझे अपना लिया । जब यह मन , जिस सहज स्वभावसे ही विषयोंमें लग रहा है , उसी प्रकार कपट छोड़कर आपके साथ प्रेम करेगा ( जबतक ऐसा नहीं होता तबतक मैं कैसे समझूँ कि मुझको आपने अपना दास मान लिया ) ॥१॥

जैसे मेरा वह मन पुत्रसे प्रेम करता है , मित्रपर विश्वास करता है और राज - भयसे डरता है , वैसे ही जब वह अपना सब स्वार्थ केवल स्वामीसे ही रखेगा और चारों ओरसे चातककी तरह अपनी अनन्य टेकसे नहीं टलेगा ( एक प्रभुपर ही निर्भर करेगा ) ॥२॥

अत्यन्त आदर पानेपर जब उसे हर्ष न होगा , निरादर होनेपर वह जलकर न मरेगा और हानि - लाभ , सुख - दुःख , भलाई - बुराई सबमें चित्तको सम रखेगा और कलिकालकी कुचालोंको ( सर्वथा ) छोड़ देगा ( तभी मानूँगा कि नाथ मुझे अपना रहे हैं ) ॥३॥

और जब मेरा मन प्रभुका गुणानुवाद सुनते ही हर्षमें विह्वल हो जायगा , मेरे नेत्रोंसे प्रेमके आँसुओंकी धारा बहने लगेगी तभी तुलसीदासको यह विश्वास होगा कि वह श्रीरामजीका हो गया । तब उस ( अनन्य ) प्रेमको देखकर हदयमें आनन्द उमड़कर भर जायगा । ( हे प्रभो ! शीघ्र ही अपनाकर मेरी ऐसी दशा कर दीजिये ) ॥४॥

N/A

References : N/A
Last Updated : November 13, 2010

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP