हिंदी सूची|हिंदी साहित्य|पुस्तक|विनय पत्रिका|
विनयावली ५८

विनय पत्रिका - विनयावली ५८

विनय पत्रिकामे, भगवान् श्रीराम के अनन्य भक्त तुलसीदास भगवान् की भक्तवत्सलता व दयालुता का दर्शन करा रहे हैं।


सुमिरु सनेह - सहित सीतापति । रामचरन तजि नहिंन आनि गति ॥१॥

जप, तप, तीरथ, जोग समाधी । कलिमति बिकल, न कछु निरुपाधी ॥२॥

करतहुँ सुकृत न पाप सिराहीं । रकतबीज जिमि बाढ़त जाहीं ॥३॥

हरति एक अघ - असुर - जालिका । तुलसिदासप्रभु - कृपा - कालिका ॥४॥

भावार्थः -- रे मन ! प्रेमके साथ श्रीजानकी - वल्लभ रामजीका स्मरण कर । क्योंकि श्रीरामचन्द्रजीके चरणोंको छोड़कर तुझे और कहीं गति नहीं हैं ॥१॥

जप, तप, तीर्थ, योगाभ्यास, समाधि आदि साधन हैं; परन्तु कलियुगमें जीवोंकी बुद्धि स्थिर नहीं है इससे इन साधनोंमेंसे कोई भी विघ्नरहित नहीं रहा ॥२॥

आज पुण्य करते भी ( बुद्धि ठिकाने न होनेसे ) पापोंका नाश नहीं होता । रक्तबीज राक्षसकी भाँति ये पाप तो बढ़ते ही जा रहे हैं । भाव यह है कि बुद्धिकी विकलतासे पापमें पुण्य - बुद्धि और पुण्यमें पाप - बुद्धि हो रही हैं, इससे पुण्य करते भी पाप ही बढ़ रहे हैं ॥३॥

हे तुलसीदास ! इस पापरुपी राक्षसोके समूहको नाश तो केवल प्रभुकी कृपारुपी कालिकाजी ही करेंगी । ( भगवत्कृपाकी शरण लेनेके सिवा अब अन्य किसी साधनसे काम नहीं निकलेगा ) ॥४॥

N/A

References : N/A
Last Updated : March 22, 2010

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP