हिंदी सूची|हिंदी साहित्य|भजन|श्रीहनुमानप्रसादजी पोद्दार|
हुआ अब मैं कृतार्थ महाराज...

श्रीहनुमानप्रसादजी पोद्दार - हुआ अब मैं कृतार्थ महाराज...

श्रीहनुमानप्रसादजी पोद्दारके परमोपयोगी सरस पदोंसे की गयी भक्ति भगवान को परम प्रिय है।

हुआ अब मैं कृतार्थ महाराज ।

दिया चरन आश्रय गरीबको, धन्य ! गरीबनवाज ॥

घूमा नभ-जल-पृथिवीतलपर, धरे नित नये साज ।

मिली न शान्ति कही प्रभु ! ऐसी, जैसी मुझको आज ॥

बिबिध रूपसे पूजा मैने कितना देव-समाज ।

कितने धनी उदार मनाये, हुआ न मेरा काज ॥

दुखसमुद्रमें डूब रहा था मेरा भग्न जहाज ।

चरण-किनारा मिला अचानक, छूटा दुखका राज ॥

N/A

References : N/A
Last Updated : May 24, 2008

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP