हिंदी सूची|पूजा एवं विधी|पूजा विधी|प्रकार १|
कुबेर पूजनम् ( तिजोरी या बक्सा में )

पूजा विधी - कुबेर पूजनम् ( तिजोरी या बक्सा में )

जो मनुष्य प्राणी श्रद्धा भक्तिसे जीवनके अंतपर्यंत प्रतिदिन स्नान , पूजा , संध्या , देवपूजन आदि नित्यकर्म करता है वह निःसंदेह स्वर्गलोक प्राप्त करता है ।


कुबेर पूजनम् ( तिजोरी या बक्सा में )

तिजोरी एवं रोकड के बक्से में सिन्दूर से स्वस्तिक बनाकर पूजन करें ।

आवाहन

आवाहयामि देव त्वामिहायाहि कृपां कुरु ।

कोषं वर्धय नित्यं त्वं परिरक्ष सुरेश्वर ॥

आवाहन के लिए उपरोक्त मन्त्र बोलते हुए पुष्प छोडें ।

( यथा लब्धोपचार से पूजन कर प्रार्थना करें । )

प्रार्थना

धनाध्यक्षाय देवाय नरयानोपवेशिने ।

नमस्ते राजराजाय कुबेराय महात्ने ॥

N/A

References : N/A
Last Updated : May 24, 2018

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP