हिंदी सूची|हिंदी साहित्य|भजन|भजनामृत|महिमा|
दिन नीके बीते जाते हैं ॥ट...

नाम महिमा - दिन नीके बीते जाते हैं ॥ट...

भगवन्नामकी महिमा अपरंपार है, नामोच्चारसे जीवनके पाप नष्ट हो जाते है ।


दिन नीके बीते जाते हैं ॥टेर॥

सुमिरन कर ले राम नाम, तज विषय भोग सब और काम ।

तेरे संग न चाले इक छदाम, जो देते हैं सो पाते हैं ॥१॥

लख चौरासी भोग के आया, बड़े भाग मानस तन पाया ।

उस पर भी नहीं करी कमाई, अन्त समय पछिताते हैं ॥२॥

कौन तुम्हारा कुटुम्ब परिवारा, किसके हो तुम कौन तुम्हारा ।

किसके बल हरि नाम बिसारा, सब जीते जी के नाते हैं ॥३॥

जो तू लाग्यो विषय बिलासा, मूरख फँस गयो मोह की फाँसा ।

क्या करता श्वासन की आशा, गये श्वास नहीं आते हैं ॥४॥

सच्चे मनसे नाम सुमिर ले, बन आवे तो सुकृत कर ले ।

साधु पुरुष की संगति कर ले, दास कबीरा गाते हैं ॥५॥


References : N/A
Last Updated : January 22, 2014

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP