हिंदी सूची|हिंदी साहित्य|भजन|भजनामृत|महिमा|
जग में सुन्दर हैं दो ...

नाम महिमा - जग में सुन्दर हैं दो ...

भगवन्नामकी महिमा अपरंपार है, नामोच्चारसे जीवनके पाप नष्ट हो जाते है ।


जग में सुन्दर हैं दो नाम, चाहे कृष्ण कहो या राम ॥टेर॥

एक हृदयमें प्रेम बढ़ावै, एक ताप सन्ताप मिटावै ।

दोनू सुख के सागर हैं, दोनू पूराण काम ॥१॥

माखन ब्रज में एक चुरावै, एक बेर भिलनी का खावै ।

प्रेम भाव के भरे अनोखे, दोनू के हैं काम ॥१॥

एक पापी कंस संहारे, एक दुष्ट रावण को मारे ।

दोनू दीन के दु:ख हरता हैं, दोनू बलके धाम ॥३॥

एक राधिका के संग राजे, एक जानकी संग बिराजे ।

चाहे सीताराम कहो, चाहे राधेश्याम ॥४॥

दोनू हैं घट-घट के बासी, दोनू हैं आनन्द प्रकासी ।

राम श्याम के दिव्य भजन ते, मिलता है विश्राम ॥५॥

N/A

References : N/A
Last Updated : January 22, 2014

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP