हिंदी सूची|हिंदी साहित्य|अनुवादीत साहित्य|दासबोध हिन्दी अनुवाद|स्वगुणपरीक्षा| समास चौथा सगुणपरीक्षानाम स्वगुणपरीक्षा समास पहला जन्मदुःखनिरूपणनाम समास दूसरा सगुणपरीक्षानाम समास तीसरा सगुणपरीक्षानाम समास चौथा सगुणपरीक्षानाम समास पांचवा सगुणपरीक्षानिरुपणनाम समास छठवां आध्यात्मिकताप निरूपणनाम समास सातवां आधिभौतिकताप निरूपणनाम समास आठवा आधिदैविकतापनाम समास नववा मृत्युनिरुपणनाम समास दसवां बैराग्यनिरूपणनाम समास चौथा सगुणपरीक्षानाम ‘संसार-प्रपंच-परमार्थ’ का अचूक एवं यथार्थ मार्गदर्शन समर्थ रामदास लिखीत दासबोध में है । Tags : dasbodhramdasदासबोधरामदास समास चौथा सगुणपरीक्षानाम Translation - भाषांतर ॥ श्रीरामसमर्थ ॥ बच्चे हुये अनेक । तो लक्ष्मी निकल गई एकाएक । बेचारे मांगने लगे भीख । खाने अन्न ना मिले ॥१॥ बच्चे खेलते छोटे । एक रेंगे एक पेट में । ऐसी भीड़ हुई घर में । कन्या और पुत्रों की ॥२॥ खर्च दिनोंदिन बढ़े । आय घटता जाये । कन्या उपवर हुई उनके । विवाह को धन नहीं ॥३॥ मां बाप थे संपन्न । पास था उनके अपार धन । उस कारण प्रतिष्ठा मान । था प्राप्त लोगों में ॥४॥ लोगों को है भ्रम । पहले जैसा न रहा धन । घर में दिनोंदिन । आया द्रारिद्रय ॥५॥ ऐसे घरसंसार हुआ वृद्धिंगत । खानेवाले हुये बहुत । इससे प्राणी चिंताग्रस्त । उद्विग्न हुआ ॥६॥ कन्यायें हुई उपवर । विवाहयोग्य हुये पुत्र । अब विवाह कार्य । करना ही चाहिये ॥७॥ वैसी ही रहेगी यदि सतान । तो लोकलाज आयेगी पुनः । कहेंगे क्यों दिया जनम । जन्म-दरिद्री ने ॥८॥ ऐसी होगी लोगनिंदा । नाम जायेगा पिता का । अब कौन ऋण देगा । विवाह के लिये ॥९॥ पहले लिया जिसका ऋण । चुका ना पाया उसे पूर्ण । ऐसे गिरा आसमान । उद्विग्नता का ॥१०॥हम अन्न खाये । अन्न हमें खाये। सर्वकाल मन में होये । चिंतातुर ॥११॥नष्ट हुई पूरी पत । रखी गिरवी चीजे सब । हे ईश्वर कैसा आया ये वक्त । दिवाला अब निकला ॥१२॥ कुछ जुगाड़ किया । घर के पशु बेच आया । कुछ पैसा रुपया । ब्याज पर लिया ॥१३॥ ऐसे लिया ऋण । दंभ किया लोगों के कारण । कहने लगे सकल जन । नाम रखा पिता का ॥१४॥ ऐसे ऋण अपार हुआ । साहूकारों से घिर गया । तब प्रयाण किया । परदेस को ॥१५॥ दो वर्ष रहा छिपकर । नीच सेवा का किया अंगीकार । आपदा जो भोगे शरीर । आत्यंतिक ॥१६॥ कुछ कमाया विदेश में । अपनों की याद लगी आने । तब स्वामी से पूछा उसने । लौटकर आया ॥१७॥ तब थे वे पीड़ित अत्यंत । बैठकर जोहते बाट । कहने लगे दिन क्यों लगे बहुत । क्या करे हे ईश्वर ॥१८॥ अब हम क्या खाये । कितने दिन भूखे रहे । हे ईश्वर ऐसे की संगत में । क्यों हमें रखा ॥१९॥ ऐसे अपने सुख की सोचते । परंतु उसका दुःख ना जानते । और अंत में शक्ति खोते । ही कोई भी काम ना आते ॥२०॥ अस्तु ऐसे ही जोहते बाट । दिखा दृष्टि को अकस्मात् । बच्चे दौड़कर कहते तात । थके हैं आप ॥२१॥स्त्री देखकर हुई आनंदित । कहती दुःख हमारे हुये समाप्त । तब इसने दी उस वक्त । गठरी हाथ में ॥२२॥सभी आनंदित हुये । कहते हमारे पिता आये । वे हमारे लिये लाये । टोपी कुर्ते ॥२३॥ ऐसी खुशी चार दिन । फिर करने लगे भुनभुन । यह समाप्त होने पर हम । फिर संकट में आ पडेंगे ॥२४॥अतः लाया वह छोडिये । आप फिर विदेश जाईये । हम ये खाये तब तक लाईये । और द्रव्य कमाकर ॥२५॥ऐसी वासना सबकी । सब सुख के साथी । स्त्री जो अत्यंत प्रीति की । वह भी सुख के ही पीछे पडी ॥२६॥विदेश में बहुत थक गया । विश्राम लेने था आया । सास भी न ले पाया । तो जाने की घडी आई ॥२७॥फिर पूछा ज्योतिष को । जायें किस मुहुर्त को । वृत्ति उसकी उलझी देखो । जाना न चाहे ॥२८॥ माया मात्रा की तयारी की । कुछ सामग्री साथ में ली । बच्चों को देखकर दृष्टि । से मार्गस्थ हुआ ॥२९॥स्त्री का करे अवलोकन । वियोग का दुःख लगे अतिगहन । प्रारब्धसूत्र का खंडन । हुआ ऋणानुबंध का ॥३०॥ कंठ हुआ सद्गदित । न सम्हले हुआ गदगद । पिता और बच्चों का विच्छेद । हुआ देखो ॥३१॥ यदि होगा ऋणानुबंध । तो होगी पुनः भेट । नहीं तो साथ रहेगी याद । हमारे इसी भेट की ॥३२॥ ऐसे कहकर सवार होता । मुडमुडकर पीछे देखता । वियोग दुःख न सहन होता । परंतु कुछ न चले ॥३३॥गांव अपना रह गया पीछे । चित्त भ्रमित संसार उद्वेग से । दुःखी हुआ प्रपंच संग से । अभिमान के कारण ॥३४॥ उस समय माता याद आई । कहे धन्य धन्य वह माई । मेरे कारण बहुत कष्ट उठाई । किंतु मैं मूर्ख अन्जान ॥३५॥ आज यदि वह होती । तो मुझे कभी दूर ना करती । वियोग होने पर आक्रोश करती । वह ममता होती निराली ही ॥३६॥ वैभवहीन भिखारी पुत्र । माता वैसे ही करे अंगिकृत । मन में उसकी थकान देख । उसके दुःख से दुःखी होये ॥३७॥ प्रपंच विचार से देखे अगर । ये सब मिले न मिले माता मगर । जिसके कारण यह शरीर । निर्माण हुआ ॥३८॥ कर्कशा फिर भी वह माया । क्या करेगी सहस्र स्त्रिया । मगर यह भूल कर व्यर्थ गया । मकरध्वज के कारण ॥३९॥ इस एक काम के लिये । प्रियजनों से झगड़े लिये । आप्तजन ही दुश्मन हुये । ऐसा लगे ॥४०॥ इसलिये धन्य धन्य वे प्रपंची जन । जो माता पिता का भजन । करते ना करते अपना मन । निष्ठुर प्रियजनों के लिये ॥४१॥ साथ स्त्री बालक का । है सारे जन्म का । परंतु साथ मातापिता का । कैसा होगा बाद में ॥४२॥ पहले था ऐसा सुना । किंतु उस समय ना समझा । मन यह डूबा था । रतिसुख के भंवर में ॥४३॥ ये साथी लगते पर हैं दुश्मन । मिले वैभव के कारण । खाली हाथ लौटें तो शरम । आती अत्यंत ॥४४॥ अब कुछ भी कर जायें । परंतु द्रव्य कमाकर ले जाये । रिक्त हाथों से जाये । दुःख स्वाभाविक होगा ॥४५॥था ऐसी विवंचना में । दुःखी हुआ अभ्यंतर में । चिंता के बाढ में डूब गया ॥४६॥ ऐसी यह अपनी काया । रहते हुये पराधीन किया । ईश्वर से दूर हुआ । कुटुंब कबाडी ॥४७॥ ऐसा एक काम के कारण । व्यर्थ गंवाया जन्म । आयु जब होगी खत्म । अकेले ही जाना पडे ॥४८॥ ऐसा मन में पछताया । क्षण एक उदास हुआ । उसी समय मोहित हुआ । मायाजाल से ॥४९॥ कन्यापुत्रों का हुआ स्मरण । क्षतविक्षत् हुआ मन । कहे हुई दूर संतान । मेरी ही मुझ से ॥५०॥ याद आये दुःख विगत । जो जो हुये थे प्राप्त । फिर रोना किया आरंभ । दीर्घ स्वर से ॥५१॥ लगा अरण्यरुदन करने । कोई नही आया समझाने । तब लगा पूछने । अपने मन में ॥५२॥ अब किस कारण से रोना । मिला वह तो है भोगना । ऐसे में जी में अपने माना । धीरज धरे ॥५३॥ ऐसे बहुत दुःखी हुआ । फिर विदेश की ओर गया । आगे जो प्रसंग हुआ । वह सुनो सावधान होकर ॥५४॥इति श्रीदासबोधे गुरुशिष्यसंवादे सगुणपरीक्षानाम समास चौथा ॥४॥ N/A References : N/A Last Updated : February 13, 2025 Comments | अभिप्राय Comments written here will be public after appropriate moderation. Like us on Facebook to send us a private message. TOP