हिंदी सूची|हिंदी साहित्य|अनुवादीत साहित्य|दासबोध हिन्दी अनुवाद|स्वगुणपरीक्षा| समास दूसरा सगुणपरीक्षानाम स्वगुणपरीक्षा समास पहला जन्मदुःखनिरूपणनाम समास दूसरा सगुणपरीक्षानाम समास तीसरा सगुणपरीक्षानाम समास चौथा सगुणपरीक्षानाम समास पांचवा सगुणपरीक्षानिरुपणनाम समास छठवां आध्यात्मिकताप निरूपणनाम समास सातवां आधिभौतिकताप निरूपणनाम समास आठवा आधिदैविकतापनाम समास नववा मृत्युनिरुपणनाम समास दसवां बैराग्यनिरूपणनाम समास दूसरा सगुणपरीक्षानाम ‘संसार-प्रपंच-परमार्थ’ का अचूक एवं यथार्थ मार्गदर्शन समर्थ रामदास लिखीत दासबोध में है । Tags : dasbodhramdasदासबोधरामदास समास दूसरा सगुणपरीक्षानाम Translation - भाषांतर ॥ श्रीरामसमर्थ ॥ संसार यही दुःखमूल । लगते दुःख के चटके जहल । पीछे कही तलमल । गर्भवास की ॥१॥ गर्भवास में दुःख हुआ । वह बालक भूल गया । आगे बड़ा होता गया । दिन पर दिन ॥२॥ बचपन में त्वचा कोमल । दुःख होते ही व्याकुल । वाचा नहीं उस काल । सुख दुःख कहने को ॥३॥ देह को हुआ कुछ दुःख । अथवा क्षुधा से पीड़ित । तो वह रोये अत्यंत । परंतु अंतरंग ना समझ पाये ॥४॥ माता करे दुलार ऊपर ऊपर । मगर जो पीडा हुई अंदर । माता समझ न पाये अभ्यंतर । दुःख होता बालक को ॥५॥ रोये सिसक सिसक कर । माता समझाये गोद में लेकर । बेचारे की व्यथा न समझने पर । तडपे है जीव ॥६॥ नाना व्याधियों का जोर । उनसे होता दुःख अपार । रोता गिरता या जलकर । आग से ॥७॥ शरीर की रक्षा ना कर पाये । होते अनेक अपाय । मस्ती करते करते होये । बालक अवयवहीन ॥८॥ अथवा अपाय चूका । तो पूर्वपुण्य सम्मुख आया । माता को पहचानने लगा । दिनों दिन ॥९॥ क्षणभर भी ना दिखे माता । तो चिल्लाये दुःख से रुदन करता । उस समय माता सरीखा । कोई नहीं सिवा माता के ॥१०॥ आशा से बाट जोहे । माता बिन कदा न रहे । पलभर वियोग न सहे । स्मरण होने पर ॥११॥ अगर ब्रह्मादि देव आये । अथवा लक्ष्मी अवलोकन करे । तो भी ना सांत्वन होये । अपनी माता के बिन ॥१२॥ कुरुप अथवा कुलक्षण । या सर्वाधिक अभागापन । तो भी नहीं उस समान । भूमंडल में कोई ॥१३॥ ऐसा वह हीन दीन । दिखे लाचार माता बिन । दुत्कारे अगर क्रोध के कारण । फिर भी रोकर लिपटे उससे ॥१४॥माता के पास सुख पाता । दूर करते ही तड़पता । उस समय करता । प्रीति अत्यंत माता पर ॥१५॥ तब मृत हुई माता । प्राणी अनाथ हुआ । दुःख से झुरने लगा । माता माता कहकर ॥१६॥ माता ना दिखे दृष्टि से । देखे लोगों को दीनता से । बैठा मन में आस लगा के ऐसे । की माता आयेगी ॥१७॥ माता समझ मुख देखे । तब उसे अपनी माता ना दिखे । तब रहे निरूत्साह से । दीनहीन ॥१८॥ माता वियोग से कष्ट हुआ । उससे मन को दुःख हुआ । देह भी अशक्त हुआ । अत्यंत ॥१९॥ अथवा माता भी बच गई । माता बालक की भेंट हुई । बाल्यावस्था अब पीछे रही । दिनों दिन ॥२०॥ बाल्यावस्था हुई पूर्ण । हुआ सयाना दिनों दिन । तब माता का वह अति आकर्षण । कम हुआ ॥२१॥ आगे छंद लगा खेल का । किया जमघट लडकों का । जीत हार के दांव का । होने लगा आनंद शोक ॥२२॥ मां बाप सिखातें जी जान से । परम दुःख होता उससे । चस्का लगा न छूटे । बाल संगति का ॥२३॥ बच्चों में जब खेलता । न याद आये माता पिता । मगर वहां भी सहसा । आये दुःख ॥२४॥ आंख फूटी दांत टूटा । हुआ लूला पांव टूटा । गई मस्ती आई कुरूपता । निसंदेह ॥२५॥ निकली चेचक और गौर । हुआ कपालशूल आया ज्वर । उदरशूल निरंतर । वायुगोला ॥२६॥लगे भूत हुई झड़पणी । जल की रानी मायरानी । मुंज्या झोटिंग की करनी । म्हैसोबा की ॥२७॥ बेताल कंकाल' की हुई बाधा । ब्रह्मप्रेत संचार हुआ । अथवा अन्जाने टोटका लांघा । कुछ ना समझे ॥२८॥ बीरदेव कोई कहे । खंडेराव कोई कहे । सब झूठ कोई कहे । यह ब्राह्मणसंमध ॥२९॥ किसी ने की करनी कोई कहे । आई शरीर में देवता कहे । गलती हुई कोई कहे । षटविधि में ॥३०॥ कोई कहे कर्मभोग । शरीर में जडे नाना रोग । वैद्य पंचाक्षरी कुशाग्र । बुलाकर लाये ॥३१॥ यह ना बचेगा कोई कहता । यह ना मरेगा कोई कहता । भोग यातना भोगता । पाप के कारण ॥३२॥गर्भदुःख भूल गया । त्रिविध तापों से उबल गया । प्राणी बहुत त्रस्त हुआ । संसार दुःख से ॥३३॥ इतना होकर भी बच गया । तो मार मार कर सयाना बनाया । लौकिक दृष्टि से भला बन गया । नाम लेने योग्य ॥३४॥ तब मां बाप लोभ में आकर । विवाह सुझाते संभ्रम में पड़कर । सारा वैभव दिखाकर । दुल्हन देखी ॥३५॥ बाराती हुये एकत्रित । देखकर पाया परम सुख । मन यह हुआ रत । ससुराल में ॥३६॥ मां बाप रहे ऐसे वैसे । मगर ससुराल जाये ठाठ से । द्रव्य न हो तो भी लें । ऋण व्याज से ॥३७॥अंर्तभाव वह ससुराल में । मां बाप रह गये बेचारे । रहे दुःख में सभी ओर से । उतना ही कार्य उनका ॥३८॥ दुल्हन आने पर घर में । सदा व्यस्त उसके ही विचार में । कहे मेरे जैसा दुनिया में । कोई भी नहीं ॥३९॥ मां बाप भाई बहन । लगते अप्रिय वधू-बिन । हुआ अत्यंत लंपट हीन । अविद्या भुला दिया ॥४०॥ संभोग न होते प्रेम इतना । योग्य होने पर लांघे सीमा । प्रीति बढाये काम वासना । में प्राणी लिप्त हुआ ॥४१॥ न दिखे आखों से पल एक अगर । तभी जीव होता व्यग्र । प्रीतिपात्र अंतर्कला लेकर । गई साथ में ॥४२॥ कोमल कोमल शब्द मंजुल । मर्यादा लज्जा मुखकमल । वक्र अवलोकन से केवल । ग्राम्यता जागृत होयें ॥४३॥ लहर आते ही सम्हले ना । शरीर विकल सवरे ना । अन्यत्र व्यवसाय सूझे ना । हुरहुर होती ॥४४॥व्यवसाय जब करता बाहर । मन लगा रहता घर पर । क्षण क्षण हो अभ्यंतर । में कामिनी स्मरण ॥४५॥तुम्हीं मेरे जी में जीव । इस कारण अत्यंत लाघव । प्रस्तुत कर चित्त सर्व । चुरा लिया ॥४६॥ ठग दिखाते अपनापन । फंदा लगाकर लेते प्राण । वैसे आयु के अंतिम क्षण । प्राणी का हाल होता ॥४७॥ प्रीति लगी कामिनी से । अगर उसपर क्रोध करे । तो परम क्षति माने । मन ही मन में ॥४८॥ भार्या का पक्ष लेकर । मां बाप को नीच उत्तर । तिरस्कार से देकर । होता अलग ॥४९॥ स्त्री कारण छोड़ी लाज । स्त्री कारण त्यागे मित्र । स्त्री कारण बिगाड़े संबंध । सभी आप्तजनों से ॥५०॥ स्त्री कारण शरीर बेचा । स्त्री कारण सेवक हुआ । स्त्री कारण छोड़ दिया । विवेक भी ॥५१॥ स्त्री कारण लंपटता । स्त्री कारण अतिनम्रता । स्त्री कारण पराधीनता । अंगीकार ली ॥५२॥ स्त्री कारण लोभी हुआ । स्त्री कारण धर्म छोड़ा । दूर हुआ स्त्री कारण । तीर्थ । यात्रा स्वधर्म से ॥५३॥ स्त्री कारण सर्वथा कभी । शुभाशुभ विचार किया नहीं । तन मन धन सर्व ही । किया अर्पित अनन्यभाव से ॥५४॥स्त्री कारण परमार्थ डुबाया । प्राणी ने स्वहित छोड़ा । ईश्वर से विमुख हुआ । स्त्री कारण कामबुद्धि से ॥५५॥स्त्री कारण छोड़ी भक्ति । स्त्री कारण छोडी विरक्ति । स्त्री कारण सायुज्यमुक्ति । वह भी तुच्छ मान ली ॥५६॥ एक स्त्री के कारण। ब्रह्मांड को भी माना हीन । आप्तजन भी शत्रु समान । लगने लगे ॥५७॥ जड़ी ऐसी अंतरप्रीत । किया सर्वस्व का त्याग । तब अकस्मात् देहांत । हुआ उस भार्या का ॥५८॥जिससे मन में शोक बढ़ा । कहे बडा आघात हुआ । हाय कैसा डूब गया । संसार मेरा ॥५९॥ आप्तजनों का छोडा संग । अकस्मात् हुआ घरभंग । अब करूं मायात्याग । कहे दुःख से ॥६०॥ स्त्री को करके आड़े । छाती पीटे पेट पीटे । लज्जा छोड कर गुण गाये । लोग देखते ॥६१॥ कहे उजड़ गया मेरा घर । अब न करूंगा संसार । दुःख से आक्रोश अपार । घोर घोष करे ॥६२॥उससे जीव भ्रमिष्ट हुआ । सर्वस्य से उब गया । उस दुःख से बन गया । जोगी या महात्मा ॥६३॥ अथवा घर छोड़ना चूक गया । तो पुनः वैसे ही विवाह किया । तब अत्यंत मग्न हुआ । मन दूसरे संबंध में ॥६४॥ हुआ द्वितीय संबंध जब । मनाया सब ने आनंद । श्रोताओं होना सचेत । अगले समास के लिये ॥६५॥ इति श्रीदासबोधे गुरुशिष्यसंवादे सगुणपरीक्षानाम समास दूसरा ॥२॥ N/A References : N/A Last Updated : February 13, 2025 Comments | अभिप्राय Comments written here will be public after appropriate moderation. Like us on Facebook to send us a private message. TOP