हिंदी सूची|हिंदी साहित्य|अनुवादीत साहित्य|रामदासकृत हिन्दी मनके श्लोक|स्वगुणपरीक्षा| ॥ समास नववा - मृत्युनिरुपणनाम ॥ स्वगुणपरीक्षा अनुक्रमणिका ॥ समास पहला - जन्मदुःखनिरूपणनाम ॥ ॥ समास दूसरा - सगुणपरीक्षानाम ॥ ॥ समास तीसरा - सगुणपरीक्षानाम ॥ ॥ समास चौथा - सगुणपरीक्षानाम ॥ ॥ समास पांचवा - सगुणपरीक्षानिरुपणनाम ॥ ॥ समास छठवां - आध्यात्मिकताप निरूपणनाम ॥ ॥ समास सातवां - आधिभौतिकताप निरूपणनाम ॥ ॥ समास आठवा - आधिदैविकतापनाम ॥ ॥ समास नववा - मृत्युनिरुपणनाम ॥ ॥ समास दसवां - बैराग्यनिरूपणनाम ॥ सगुणपरीक्षा - ॥ समास नववा - मृत्युनिरुपणनाम ॥ श्रीमत्दासबोध के प्रत्येक छंद को श्रीसमर्थ ने श्रीमत्से लिखी है । Tags : hindimanache shlokramdasमनाचे श्लोकरामदासहिन्दी ॥ समास नववा - मृत्युनिरुपणनाम ॥ Translation - भाषांतर ॥ श्रीरामसमर्थ ॥ संसार याने नित्य सवार । नहीं होती मृत्यु उधार । काल नापता शरीर । घडी हर घडी ॥१॥ नित्य काल की संगति । न समझे होनी की गति । कर्मानुसार प्राणी जाते । नाना देश विदेश में ॥२॥खत्म होते ही संचितों का शेष । नहीं क्षण का अवकाश । आते ही जाने का निमिष । जाना पडता ॥३॥अकस्मात् काल के दूत । मारने लगते एक साथ । ले जाते तत्पश्चात् । मृत्युपथ पर ॥४॥ होते ही मृत्यु के वार । कोई न बन सकता रक्षणहार । होता सभी पर प्रहार । आगे पीछे ॥५॥ मृत्युकाल की नेमक लाठी । बलवान के सिर पर पड़ती । महाराजा बलशाली लोग भी। ना रह पाते ॥६॥मृत्य न कहे कि यह क्रूर । मृत्य न कहे कि यह धुरंधर । मृत्य ना कहे कि यह संग्रामशूर । समरांगण में ॥७॥ मृत्य न कहे कि यह कोपी । मृत्य न कहे यह प्रतापी । मृत्य न कहे उग्ररूपी। महाखल ॥८॥ मृत्य न कहे यह बलवान । मृत्य न कहे धनवान । मृत्य न कहे संपन्न । सर्वगुणों में ॥९॥ मृत्य न कहे यह विख्यात । मृत्य न कहे यह श्रीमंत । मृत्य न कहे यह अद्भुत । पराक्रमी ॥१०॥ मृत्य न कहे यह भूपति । मृत्यु न कहे यह चक्रवर्ती । मृत्य न कहे यह करामाती । युक्ति जाने ॥११॥मृत्य न कहे अश्वपति । मृत्य न कहे गजपति । मृत्य न कहे नरपति । राजा विख्यात ॥१२॥ मृत्य न कहे जनों में वरिष्ठ । मृत्य न कहे यह राजकारणी । मृत्य न कहे यह वेतनी । वेतन धर्ता ॥१३॥ मृत्य न कहे देसाई । मृत्य न कहे व्यवसायी । मृत्य न कहे ठायीं ठायीं । विद्रोही राजा ॥१४॥ मृत्य न कहे मुद्राधारी । मृत्य न कहे व्यापारी । मृत्य न कहे परनारी । राजकन्या ॥१५॥ मृत्य न कहे कार्याकरण । मृत्य न कहे वर्णावर्ण । मृत्य न कहे यह ब्राह्मण । कर्मनिष्ठ ॥१६॥ मृत्य न कहे व्युत्पन्न । मृत्य न कहे संपन्न । मृत्य न कहे विद्वज्जन । समुदाई ॥१७॥ मृत्य न कहे यह धूर्त । मृत्य न कहे बहुश्रुत । मृत्य न कहे यह पंडित । महाभला ॥१८॥ मृत्य न कहे पुराणिक । मृत्य न कहे यह वैदिक । मृत्य न कहे यह याज्ञिक । अथवा जोशी ॥१९॥मृत्य न कहे अग्निहोत्री । मृत्य न कहे यह श्रोती। मृत्य न कहे मंत्र यंत्री । पूर्णागमी ॥२०॥ मृत्य न कहे शास्त्रज्ञ । मृत्य न कहे वेदज्ञ । मृत्य न कहे सर्वज्ञ । सर्वज्ञाता ॥२१॥ मृत्य न कहे ब्रह्महत्या । मृत्य न कहे गोहत्या । मृत्य न कहे नाना हत्या । स्त्री बालक आदि ॥२२॥मृत्य न कहे रागज्ञानी । मृत्य न कहे तालज्ञानी । मृत्य न कहे तत्त्वज्ञानी । तत्त्ववेत्ता ॥२३॥ मृत्य न कहे योगाभ्यासी । मृत्य न कहे संन्यासी। मृत्य न कहे काल से । बचाने वाला ॥२४॥ मृत्य न कहे यह सावध । मृत्य न कहे यह सिद्ध । मृत्य न कहे वैद्य प्रसिद्ध । पंचाक्षरी ॥२५॥ मृत्य न कहे यह गोसावी । मृत्य न कहे यह तपस्वी । मृत्य न कहे यह मनस्वी । उदासीन ॥२६॥ मृत्य न कहे ऋषेश्वर । मृत्य न कहे कवीश्वर । मृत्य न कहे दिगंबर । समाधिस्थ ॥२७॥ मृत्य न कहे हठयोगी । मृत्य न कहे राजयोगी । मृत्य न कहे वीतरागी । निरंतर ॥२८॥ मृत्य न कहे ब्रह्मचारी । मृत्य न कहे जटाधारी । मृत्य न कहे निराहारी । योगेश्वर ॥२९॥ मृत्य न कहे यह सत । मृत्य न कहे यह महंत । मृत्य न कहे यह गुप्त । होता है ॥३०॥ मृत्य न कहे स्वाधीन । मृत्य न कहे पराधीन । समस्त जीवों को प्राशन । मृत्य ही करे ॥३१॥ किसी ने पकड़ा मृत्य पथ । कोई चला आधा पथ । कोई गये अंत तक । वृद्धावस्था में ॥३२॥ मृत्य न कहे बाल तारुण्य । मृत्य न कहे सुलक्षण । मृत्य न कहे विचक्षण । बहुत बोलने वाला ॥३३॥मृत्य न कहे यह आधार । मृत्य न कहे उदार । मृत्य न कहे यह सुंदर । चतुरांग जानता ॥३४॥ मृत्य न कहे पुण्य पुरुष । मृत्य न कहे हरिदास । मृत्य न कहे विशेष । सुकृति नर ॥३५॥ अस्तु अब रहने दो यह कथन । मृत्य से छूटा कौन । आगे पीछे विश्व को जान । मृत्युपंथ है ॥३६॥चारही खानी चारही वाणी । चौरासी लक्ष जीवयोनि । जन्म लिये जितने प्राणी । पाते मृत्य ॥३७॥ मृत्यु भय से भागता । फिर भी मृत्य न छोडे सर्वथा । मृत्यु न टल सकता । किसी भी प्रकार ॥३८॥ मृत्य न कहे यह स्वदेशी । मृत्य न कहे यह विदेशी । मृत्य न कहे यह उपवासी । निरंतर ॥३९॥ मृत्य न कहे महत्तर । मृत्य न कहे हरिहर । मृत्य न कहे अवतार । भगवान के ॥४०॥ कुपित न हों श्रोतां । यह मृत्यलोक सबको है पता । आया प्राणी निश्चित जाता । मृत्युपथ पर ॥४१॥यहां न घरे किंत । मृत्यलोक विख्यात । प्रकट जानते समस्त । छोटे बडे ॥४२॥ तथापि अगर मानते संदेह । फिर भी रहेगा मृत्युलोक ही यह । इस कारण नष्ट होगा यहां । जन्मा हुआ प्राणी ॥४३॥ जीव ने जानकर ये । इसका सार्थक ही करें । जनों में मरकर रहे । कीर्तिरूप में ॥४४॥ अन्यथा प्राणी छोटे बडे । मृत्य पाते निर्धार से । जो बोला विपरीत इसके । मानें ही नहीं ॥४५॥ गये बहुत वैभव के । गये बहुत आयु के । गये अगाध महिमा के । मृत्यपथ पर ॥४६॥ गये बहुत पराक्रमी । गये बहुत कपटकर्मी । गये बहुत संग्रामी । संग्रामशूर ॥४७॥ गये बहुत बलों के । गये बहुत कालों के । गये बहुत कुलों के । कुलवंत राजा ॥४८॥ गये बहुतों के पालक । गये बुद्धि के चालक । गये युक्ति के तार्किक । तर्कवादी ॥४९॥ गये विद्या के सागर । गये बल के गिरिवर । गये धन के कुबेर । मृत्यपंथ पर ॥५०॥ गये बहुत पुरुषार्थों के । गये बहुत विक्रमों के । गये बहुत प्रदर्शनों के । कार्यकर्ता ॥५१॥ गये बहुत शस्त्रधारी । गये बहुत परोपकारी । गये बहुत नाना प्रकारी । धर्मरक्षक ॥५२॥ गये बहुत प्रताप के । गये बहुत सत्कीर्ति के । गये बहुत नीति के । नीतिवान राजा ॥५३॥ गये बहुत मतवादी । गये बहुत कार्यवादी । गये बहुत विवादी । अनेक प्रकार के ॥५४॥ गये समूह पंडितों के । गये संघर्षक शब्दों के गये विवादी नाना मतों के । भयानक ॥५५॥ गये तपस्वियों के भार । गये संन्यासी अपार । गये विचारकर्ता सार । मृत्यपथ पर ॥५६॥ गये बहुत संसारी । गये बहुत वेषधारी । गये बहुत नानापरी । छंद करके ॥५७॥ गये ब्राह्मणसमुदाय । गये बहुत आचार्य । गये बहुत कहें क्या । कितने सारे ॥५८॥ अस्तु ऐसे सकल ही गये । परंतु एक ही रहे । जो स्वरूपाकार हुये । आत्मज्ञानी ॥५९॥ इति श्रीदासबोधे गुरुशिष्यसंवादे मृत्यनिरुपणनाम समास नववा ॥९॥ N/A References : N/A Last Updated : November 30, 2023 Comments | अभिप्राय Comments written here will be public after appropriate moderation. Like us on Facebook to send us a private message. TOP