वैशाख शुक्लपक्ष व्रत - श्रीजानकी नवमी

व्रतसे ज्ञानशक्ति, विचारशक्ति, बुद्धि, श्रद्धा, मेधा, भक्ति तथा पवित्रताकी वृद्धि होती है ।


श्रीजानकी - नवमी -

वैष्णवोंके मतानुसार वैशाख शुक्ल नवमीको भगवती जानकीका प्रादुर्भाव हुआ था । अतएव इस दिन व्रत रहकर उनका जन्मोत्सव तथा पूजन करना चाहिये । पुष्यान्वितायां तु कुजे नवम्यां श्रीमाधवे मासि सिते हलाग्रतः । भुवोऽर्चयित्वा जनकेन कर्षणे सीताविरासीद व्रतमत्र कुर्यात् ॥ ( वै० मता० भा० ७९ )

N/A

References : N/A
Last Updated : January 16, 2009

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP