-
शांतनव n. एक व्याकरणकार, जो वेदों के स्वर के संबंध में विचार करनेवाले ‘फिट् सूत्रों’ का रचयिता माना जाता है । इसके द्वारा रचित सूत्रों के अंत में ‘शांतनवाचार्य प्रणीत’ ऐसा स्पष्ट निर्देश प्राप्त है । इसका सही नाम शंतनु था, किंतु ‘तद्धित’ प्रत्यय का उपयोग कर इसका ‘शांतनव’ नाम प्रचलित हुआ होगा । इसके नाम से यह दक्षिण भारतीय प्रतीत होता है ।
-
शांतनव n. ‘फिट्’ का शब्दशः अर्थ ‘प्रातिपदिक’ होता है । प्रतिपदिकों के लिए नैसर्गिक क्रम से उपयोजित ‘उदात्त’, ‘अनुदात्त’, एवं ‘स्वरित’ स्वरों की जानकारी प्रदान करने के लिए इन सूत्रों की रचना की गयी है । इन सूत्रों की कुल संख्या ८७ हैं, जो निम्नलिखित चार पादों (अध्यायों) में विभाजित की गयी हैः-- १. अन्तोदात्त; २. आद्युदात्त; ३. द्वितीयोदात्त; ४. पर्यायोदात्त।
-
शांतनव n. पतंजलि के व्याकरणमहाभाष्य में इन सूत्रों के उद्धरण प्राप्त हैं [महा. ३.१.३, ६.१.९१, १२३] । इसके अतिरिक्त काशिका, कैय्यट, भट्टोजी दीक्षित, नागेशभट्ट आदि के मान्यवर व्याकरणविषयक ग्रंथों में भी इन सूत्रों का निर्देश प्राप्त है । व्याकरणशास्त्रीय दृष्टि से पाणिनि एवं शांतनव ‘अव्युत्पत्ति पक्षवादी’ माने जाते हैं, जो शाकटायन के सर्व शब्द ‘धातुज’ है (सर्व धातुजं), इस सिद्धांत को मान्यता नहीं देते हैं (शाकटायन देखिये) । इसी कारण हर एक शब्दप्रकृति के स्वर नमूद करना वे आवश्यक समझते हैं। हर एक शब्द के ‘प्रकृतिस्वर’ गृहीत समझ कर शांतनव ने अपनी ‘फिट्सूत्रों’ की रचना की है, एवं शांतनव के द्वारा यह कार्य पूर्व में ही किये जाने के कारण, पाणिनि ने अपने ग्रंथ में वह पुनः नहीं किया है । इसी कारण शांतनव आचार्य पाणिनि के पूर्वकालीन माना जाता है । इसकी परंपरा भी पाणिनि से स्वतंत्र थी, जिसका अनुवाद पाणिनि के ‘अंगभूत परिशिष्ट’ में पाया जाता है ।
-
शांतनव n. इसके ‘फिट्सूत्रों’ में अनेकानेक पारिभाषिक शब्द पाये जाते हैं, जो पाणिनीय व्याकरण में अप्राप्य हैं। इनमें से प्रमुख शब्दों की नामावलि एवं उनका शब्दार्थ नीचे दिया गया हैः-- अनुच्च (अनुदात्त); अष् (अच्); नप् (नपुंसक); फिष् (प्रतिपादिक); यमन्वन् (वृद्ध); शिट् (सर्वनाम); स्फिग् (लुप्); हय् (हल्) ।
Site Search
Input language: