Site Search
Input language:
-
शल n. (सू. इ.) अयोध्या का एक राजा, जो परिक्षित् एवं सुशोभना के तीन पुत्रों में से एक था । इसके अन्य दो भाइयों के नाम दल एवं बल थे ।
-
शल n. एक बार यह शिकार करने वन में गया । वहाँ इसके रथ के अश्व थक गये, जिस कारण वहाँ समीप ही स्थित वामदेव ऋषि के आश्रम में यह गया, एवं उसके अश्व इसने थोडे समय के लिए माँग लिये। वामदेव ने इसे यह शर्त बतायी थी कि, अश्वों का काम होते ही वे उसे वापस मिलने चाहिये। आगे चल कर वचनभंग कर, इसने वामदेव के अश्व वापस करने से इन्कार किया । इतना ही नहीं, वे अश्व वामदेव के न हो कर, स्वयं के है, ऐसा मिथ्या वचन यह कहने लगा। इस कारण क्रुद्ध हो कर वामदेव ने चार राक्षस निर्माण किये, एवं उन्हींके द्वारा इसका वध करवाया । इसके वध के पश्चात् इसका भाई दल अयोध्या का राजा बन गया [म. व. १९०.६-९] ।
-
शलः [śalḥ] [शल्-घञ्]
-
A dart, spear.