हिंदी सूची|भारतीय शास्त्रे|ज्योतिष शास्त्र|मानसागरी|पंचम अध्याय|
अध्याय ५ - भौमोपदशाफल

मानसागरी - अध्याय ५ - भौमोपदशाफल

सृष्टीचमत्काराची कारणे समजून घेण्याची जिज्ञासा तृप्त करण्यासाठी प्राचीन भारतातील बुद्धिमान ऋषीमुनी, महर्षींनी नानाविध शास्त्रे जगाला उपलब्ध करून दिली आहेत, त्यापैकीच एक ज्योतिषशास्त्र होय.

The horoscope is a stylized map of the planets including sun and moon over a specific location at a particular moment in time, in the sky.


भौमान्तर्गत भौमकी उपदशामें शत्रु, राजाकरके पीडा और अकस्मात् रक्तका स्त्राब और भंगदर रोग होता है । भौमान्तर्गत राहुकी उपदशामें कलह, बंधन, रोग, राज्यका भंग, कुभोजन, अल्पमृत्यु और शत्रुसे पीडित होता है । भौमान्तर्गत बृहस्पतिकी उपदशामें कुत्सित बुद्धि, दूषित जनोंसे रोगी, देशदेशमें घूमनेवाला और सोनाभी रक्खाहुआ मट्टी होजाता है । भौमान्तर्गत शनिकी उपदशामें रक्तका प्रवाह, महान् त्रास, बंधन धनपीडा और कोद्रव तथा तिलोंका भोजन प्राप्त होता है ॥१-४॥

भौमान्तर्गत बुधकी उपदशामें, ज्वरपीडा, मित्र उदासीनता थोडा २ करके धनका नाश और अन्न वस्त्रादिका नाश होता है । भौमान्तर्गत केतुकी उपदशामें जृंभण, शिरःपीडा, रोग, मृत्यु, राजासे भय, निद्रा, आलस और कुभोजन प्राप्त होता है । भौमान्तर्गत शुक्रकी उपदशामें राजा तथा शत्रुसे भय, त्रास, वमन, अतीसारसे भय, व्रण, अजीर्णसे भय होता है । भौमान्तर्गत रविकी उपदशामें भूमि मणि लाभ धन मित्र सुख बहुत हो, तीक्ष्ण मधुर भोजनप्राप्ति हो । भौमान्तर्गत चन्द्रमाकी उपदशामें मौक्तिक सपेद वस्त्रका लाभ सुख यशप्राप्ति और क्षीर मिष्टान्नका भोजन प्राप्त होता है ॥५-९॥

N/A

References : N/A
Last Updated : January 22, 2014

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP