मित्रभेद - कथा २

पंचतंत्र मतलब उच्चस्तरीय तात्पर्य कथा संग्रह।

The fascinating stories told by Vishnu Sharma, called Panchatantra.


गोमायु नाम का गीदड़ एक बार भूखा-प्यासा जङगल में घूम रहा था । घूमते-घूमते वह एक युद्ध-भूमि में पहुँच गया । वहाँ दो सेनाओं में युद्ध होकर शान्त हो गया था । किन्तु, एक ढोल अभी तक वहीं पड़ा था । उस ढोल पर इधर-उधर लगी बेलों की शाखायें हवा से हिलती हुई प्रहार करती थीं । उस प्रहार से ढोल में बड़ी जोर की आवाज होती थी ।

आवाज सुनकर गोमायु बहुत डर गया । उसने सोचा ’इससे पूर्व कि यह भयानक शब्द वाला जानवर मुझे देखे, मैं यहाँ से भाग जाता हूँ ।’ किन्तु, दूसरे ही क्षण उसे याद आया कि भय या आनन्द के उद्वेग में हमें सहसा कोई काम नहीं करना चाहिये । पहिले भय के कारण की खोज करनी चाहिये । यह सोचकर वह धीरे-धीरे उधर चल पड़ा, जिधर से शब्द आ रहा था । शब्द के बहुत निकट पहुँचा तो ढोल को देखा । ढोल पर बेलों की शाखायें चोट कर रही थीं । गोमायु ने स्वयं भी उसपर हाथ मारने शुरु कर दिये । ढोल और भी जोर से बज उठा ।

गीदड़ ने सोचा : ’यह जानवर तो बहुत सीधा-सादा मालूम होता है । इसका शरीर भी बहुत बड़ा है । मांसल भी है । इसे खाने से कई दिनों की भूख मिट जायगी । इसमें चर्बी, मांस, रक्त खूब होगा ।’ यह सोचकर उसने ढोल के ऊपर लगे हुए चमडे़ में दांत गड़ा दिये । चमड़ा बहुत कठोर था, गीदड़ के दो दांत टूट गये । बड़ी कठिनाई से ढोल में एक छिद्र हुआ । उस छिद्र को चौड़ा करके गोमायु गीदड़ जब नगाडे़ में घुसा तो यह देखकर बड़ा निराश हुआ कि वह तो अन्दर से बिल्कुल खाली है; उसमें रक्त, मांस, मज्जा थे ही नहीं ।

x x x

इसीलिये मैं कहता हूँ कि शब्द-मात्र से डरना उचित नहीं है ।"

पिंगलक ने कहा----"मेरे सभी साथी उस आवाज से डर कर जंगल से भागने की योजना बना रहे हैं । इन्हें किस तरह धीरज बंधाऊँ ?"

दमनक----"इसमें इनका क्या दोष ? सेवक तो स्वामी का ही अनुकरण करते हैं । जैसा स्वामी होगा, वैसे ही उसके सेवक होंगे । यही संसार की रीति है । आप कुछ काल धीरज रखें, साहस से काम लेम । मैं शीघ्र ही इस शब्द का स्वरुप देखकर आऊँगा ।"

पिंगलक ---- "तू वहां जाने का साहस कैसे करेगा ?"

दमनक ----"स्वामी के आदेश का पालन करना ही सेवक का काम है । स्वामी की आज्ञा हो तो आग मे कूद पडूँ, समुद्र में छलांग मार दूं ।"

पिंगलक----"दम्नक ! जाओ, इस शब्द का पता लगाओ । तुम्हारा मार्ग कल्याणकारी हो, यही मेरा आशीर्वाद है ।"

तब दमनक पिंगलक को प्रणाम करके संजीवक के शब्द की ध्वनि का लक्ष्य बांध कर उसी दिशा में चल दिया ।

दमनक के जाने के बाद पिंगलक ने सोचा ----’यह बात अच्छी नहीं हुई कि मैंने दमनक का विश्‍वास करके उसके सामने अपने मन का भेद खोल दिया । कहीं वह उसका लाभ उठाकर दूसरे पक्ष से मिल जाय और उसे मुझ पर आक्रमण करने के लिये उकसा दे तो बुरा होगा । मुझे दमनक का भरोसा नहीं करना चाहिये था । वह पद्च्युत है, उसका पिता मेरा प्रधानमन्त्री था । एक बार सम्मानित होकर अपमानित हुए सेवक विश्‍वासपात्र नहीं होते । वे इस अपमान का बदला लेने का अवसर खोजते रहते हैं । इसलिये किसी दूसरे स्थान पर जाकर ही दमनक की प्रतीज्ञा करता हूँ ।’

यह सोचकर वह दमनक की राह देखता हुआ दूसरे स्थान पर अकेला ही चला गया ।

दमनक जब संजीवक के शब्द का अनुकरण करता हुआ उसके पास पहुँचा तो यह देखकर उसे प्रसन्नता हुई कि वह कोई भयंकर जानवर नहीं, बल्कि सीधा-सादा बैल है । उसने सोचा---- ’अब मैं सन्धि-विग्रह की कूटनीति से पिंगलक को अवश्‍य अपने वश में कर लूँगा । आपत्तिग्रस्त राजा ही मन्त्रियों के वश में होते हैं ।’

यह सोचकर वह पिंगलक से मिलने के लिये वापिस चल दिया । पिंगलक ने उसे अकेले आता देखा तो उसके दिल में धीरज बँधा । उसने कहा---"दमनक ! वह जानवर देखा तुमने ?"

दमनक---"आप की दया से देख लिअय, स्वामी !"

पिंगलक---"सचमुच !"

दमनक----"स्वामी के सामने असत्य नहीं बोल सकता मैं । आप की तो मैं देवता की तरह पूजा करता हूँ, आप से झूठ कैसे बोल सकूँगा ?"

पिंगलक---"संभव है तूने देखा हो, इसमें विस्मय क्या ? और इसमें भी आश्चर्य नहीं कि उसने तुझे नहीं मारा । महान्‌ व्यक्ति महान्‌ शत्रु पर ही अपना पराक्रम दिखाते हैं; दीन और तुच्छ जन पर नहीं । आंधी का झोंका बड़े वृक्षों को ही गिराता है, घासपात को नहीं ।"

दमनक----"मैं दीन ही सही; किन्तु आप की आज्ञा हो तो मैं उस महान्‌ पशु को भी आप का दीन सेवक बना दूँ ।"

पिंगलक ने लम्बी सांस खींचते हुए कहा ---"यह कैसे होगा दमनक ?"

दमनक----"बुद्धि के बल से सब कुछ हो सकता है स्वामी ! जो काम बड़े-बड़े हथियार नहीं कर सकते, वह छोटी-सी बुद्धि कर देती है ।"

पिंगलक---"यदि यही बात है तो मैं तुझे आज से अपना प्रधान-मन्त्री बनाता हूँ । आज से मेरे राज्य के इनाम बाँटने या दगड देने के काम तेरे ही अधीन होंगे ।"

पिंगलक से यह आश्‍वासन पाने के बाद दमनक संजीवक के पास जाकर अकड़ता हुआ बोला---’अरे दुष्ट बैल ! मेरा स्वामी पिंगलक तुझे बुला रहा है । तू यहाँ नदी के किनारे व्यर्थ ही हुंकार क्यों करता रहता है ?"

संजीवक---"यह पिंगलक कौन है ?"

दमनक----"अरे ! पिंगलक को नहीं जानता ? थोड़ी देर ठहर तो उसकी शक्ति को जान जायगा । जंगल के सब जानवरों का स्वामी पिंगलक शेर वहाँ वृक्ष की छा़या में बैठा है ।"

यह सुनकर संजीवक के प्राण सूख गये । दमनक के सामने गिड़गिड़ाता हुआ वह बोला---"मित्र ! तू सज्जन प्रतीत होता है । यदि तू मुझे वहाँ ले जाना चाहता है तो पहले स्वामी से मेरे लिये अभय वचन ले ले । तभी मैं तेरे साथ चलूँगा ।"

दमनक----"तेरा कहना सच है मित्र ! तू यहीं बैठ, मैं अभय वचन लेकर अभी आता हूँ ।"

तब, दमनक पिंगलक के पास जाकर बोला---"स्वामी ! वह कोई साधारण जीव नहीं है । वह तो भगवान का वाहन बैल है । मेरे पूछने पर उसने मुझे बतलाया कि उसे भगवान ने प्रसन्न होकर यमुना-तट की हरी-हरी घास खाने को यहाँ भेजा है । वह तो कहता है कि भगवान ने उसे यह सारा वन खेलने और चरने को सौंप दिया है ।"

पिंगलक---"सच कहते हो दमनक ! भगवान के आशीर्वाद के बिना कौन बैल है जो यहाँ इस वन में इतनी निःशंकता से घूम सके । फिर तूने क्या उत्तर दिया, दमनक !"

दमनक----"मैंने उसे कहा कि इस वन में तो चंडिकावाहन रुप शेर पिंगलक पहले ही रहता है । तुम भी उसके अतिथि बन कर रहो । उसके साथ आनन्द से विचरण करो । वह तुम्हारा स्वागत करेगा ।"

पिंगलक----"फिर, उसने क्या कहा ?"

दमनक---"उसने यह बात मान ली । और कहा कि अपने स्वामी से अभय वचन ले आओ, मैं तुम्हारे साथ चलूँगा । अब स्वामी जैसा चाहें वैसा करुँगा ।"

दमनक की बात सुनकर पिंगलक बहुत प्रसन्न हुआ, बोला----"बहुत अच्छा कहा दमनक, तूने बहुत अच्छा कहा । मेरे दिल की बात कहदी । अब, उसे अभय वचन देकर शीघ्र मेरे पास ले आओ ।"

दमनक संजीवक के पास जाते-जाते सोचने लगा----"स्वामी आज बहुत प्रसन्न हैं । बातों ही बातों में मैंने उन्हें प्रसन्न कर लिया । आज मुझ से अधिक धन्यभाग्य कोई नहीं ।’

संजीवक के पास जाकर दमनक सविनय बोला ---"मित्र ! मेरे स्वामी ने तुम्हें अभय वचन दे दिया है । अब मेरे साथ आ जाओ । किन्तु, राजप्रासाद में जाकर कहीं अभिमानी न हो जाना । मेरे साथ मित्रता का सम्बन्ध निभाना । मैं भी तुम्हारे संकेत से राज्य चलाऊँगा । हम दोनों मिलकर राज्यलक्ष्मी का भोग करेंगे ।"

दोनों मिलकर पिंगलक के पास गए । पिंगलक ने नखविभूषित दक्षिण ओर का हाथ उठाकर पिंगलक का स्वागत किया और कहा---"कल्याण हो आप का ! आप इस निर्जन वन में कैसे आ गये !"

संजीवक ने सब वृत्तान्त कह सुनाया । पिंगलक ने सब सुनकर कहा - "मित्र ! डरो मत । इस वन में मेरा ही राज्य है । मेरी भुजाओं से रक्षित वन में तुम्हारा कोई बाल भी बांका नही कर सकता । फिर भी, अच्छा यही है कि तुम हर समय मेरे साथ रहो । वन में अनेक भयंकर पशू रहते हैं । बड़े-बड़े हिंसक वनचरों को भी डरकर रहना पड़ता है; तुम तो फिर हो ही निरामिष-भोजी ।"

शेर और बैल की इस मैत्री के बाद कुछ दिन तो वन का शासन करटक-दमनक ही करते रहे; किन्तु बाद में संजीवक के संपर्क से पिंगलक भी नगर की सभ्यता से परिचित होता गया । संजीवक को सभ्य जीव मान कर वह उसका सम्मान करने लगा और स्वयं भी संजीवक की तरह सुसभ्य होने का यत्‍न करने लगा । थोड़े दिन बाद संजीवक का प्रभाव पिंगलक पर इतना बढ़ गया कि पिंगलक ने अन्य सब वनचारी पशुओं की उपेक्षा शुरु कर दी । प्रत्येक प्रश्‍न पर पिंगलक संजीवक के साथ ही एकान्त में मन्त्रणा किया करता । करटक-दमनक बीच में दखल नहीं दे पाते थे । संजीवक की इस मानवृद्धि से दमनक के मन में आग लग गई । वह संजीवक की इस वृद्धि को सहन नहीं कर सका ।

शेर व बैल की इस मैत्री का एक दुष्परिणाम यह भी हुआ कि शेर ने शिकार के काम में ढील कर दी । करटक-दमनक शेर का उच्छिष्ट मांस खाकर ही जीते थे । अब वह उच्छिष्ट मांस बहुत कम हो गया था । करटक-दमनक इससे भूखे रहने लगे । तब वे दोनों इसका उपाय सोचने लगे ।

दमनक बोला ---"करटक भाई ! यह तो अनर्थ हो गया । शेर की दृष्टि में महत्त्व पाने के लिये ही तो मैंने यह प्रपंच रचा था । इसी लक्ष्य से मैंने संजीवक को शेर से मिलाया था । अब उसका परिणाम सर्वथा विपरीत ही हो रहा है । संजीवक को पाकर स्वामी ने हमें बिल्कुल भुला दिया है । हम ही क्या, सारे वनचरों को उसने भुला दिया है । यहाँ तक कि अपना काम भी वह भूल गया है ।

करटक ने कहा --- "किन्तु, इसमें भूल किस की है ? तूने ही दोनों की भेंट कराई थी । अब तू ही कोई उपाय कर, जिससे इन दोनों में बैर हो जाय ।"

दमनक ----"जिसने मेल करा है, वह फूट भी डाल सकता है ।"

करटक ---- "यदि इनमें से किसी को भी यह ज्ञान हो गया कि तू फूट कराना चाहता है तो तेरा कल्याण नहीं ।"
दमनक ---- "मैं इतना कच्चा खिलाड़ी नहीं हूँ । सब दाव-पेच जानता हूँ ।"

करटक----"मुझे तो फिर भी भय लगता है । संजीवक बुद्धिमान है, वह ऐसा नहीं होने देगा ।"

दमनक ---- "भाई ! मेरा बुद्धि-कौशल सब करा देगा । बुद्धि के बल से असंभव भी संभव हो जाता है । जो काम शस्त्रास्त्र से नहीं हो पाता, वह बुद्धि से हो जाता है : जैसे सोने की माला से काकपत्‍नी ने काले सांप का वध किया

था ।

करटक ने पूछा ---"वह कैसे ?"

दमनक ने तब ’साँप और कौवे की कहानी’ सुनाई ।

N/A

References : N/A
Last Updated : February 19, 2008

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP