Dictionaries | References

च्यवन भार्गव

   
Script: Devanagari

च्यवन भार्गव

च्यवन भार्गव n.  . एक प्राचीन ऋषि । ऋग्वेद में इसे एक व्रुद्ध तथा जराक्रान्त व्यक्ति के रुप में दिखाया गया हैं । इसे अश्वियों ने पुनः युवावस्था तथा शक्ति प्रदान की, तथा इसे अपनी पत्नी के लिये स्वीकार्य तथा कन्याओं का पति बना दिया [ऋ. १.११२.६,१०, ११७.१३, ११८.६, ५.७४.५,७.६८.६, १०.३९.४] । ऋग्वेद में सर्वत्र इसे च्यवन कहा गया है । च्यवन नाम से इसका निर्देश, ऋग्वेद के अतिरिक्त अन्य सभी वैदिक ग्रंथो में, निरुक्त में तथा महाकाव्य में मिलता है । [नि.४.१९] । सर्वानुक्रमणी में इसे भार्गव कहा है [ऋ. १०.१९] । यह भृगु का पुत्र था । ब्राह्मणों में इसे दधीच कहा गया है [श. ब्रा.४.१.५] ;[पं. ब्रा.१४.६.१०] । ग्राम के बाहर बैठे हुए, भयानक आकृतिवाले, तथा अत्यंत वृद्ध च्यवन को, बालकों ने पत्थर मारे, आदि कथाएँ पुराणों के समान ब्राह्मणों में भी प्राप्य है । यह सामों का द्रष्टा भी था [पं. ब्रा.१३.५.१२,१९.३.६] । ऋग्वेद में, इसे अश्विनों का मित्र, तथा इंद्र एवं उसका एक उपासक पक्थ तुर्वयाण का विरोधक दर्शाया है [ऋ. १०.६१.१-३] । भृगु का अन्य पुत्र विदन्वत् ने इसे इंद्र के विरुद्ध सहायता की थी [जै. ब्रा.४.१.५.१३] । आगे चल कर, इंद्र से इसकी संधि हो गई [ऋ.८.२१.४] । यह भृगु ऋषि तथा पुलोमा का पुत्र था । पुलोमा के उदर में भृगूवीर्य से गर्भसंभव हुआ । एक बार, भृगु नदी पर स्नान करने गया । तब पुलोम नामक राक्षस ने पुलोमा का हरण किया । कई ग्रंथों में, इस राक्षस का नाम दमन भी दिया गया है [पद्म. पा.१४] । भय के कारण, मार्ग में ही पुलोमा प्रसूत हो गई । अतः इस पुत्र को च्यवन नाम प्राप्त हो गया । च्यवन के दिव्यतेज से पुलोम जल कर भस्म हो गया । बालक को ले कर पुलोमा भृगआश्रम में वापस आई [म.आ.४-६,६०.४४] । बडा होने पर, च्यवन वेदवेदांगो में निष्णात वना । पश्चात् यह कठोर तपस्या करने लगा । तपश्चर्या करते समय, इसके शरीर पर एक बडा वल्मीक तैय्यार हो गया । इसी वन में, राजा शर्याति अपने परिवार के साथ क्रीडा करने आया । उसकी रुपवती कन्या सुकन्या अपनी सखियों के साथ घूमते घूमते, उस वल्मीक के पास आई । उसने देखा कि, वल्मीक के अंदर कुछ चमक रहा है । चमकनेवाला पदार्थ क्या है, यह देखने के लिये उसने कांटो से उसे टोका । इससे च्यवन ऋषि की ऑखें फूट गई । अत्यंत संतप्त हो कर, इसने संपूर्णसेना समेत राजा का मलमूत्रावरोध कर दिया । राजा हाथ जोड कर इसकी शरण में आया । च्यवन ने कहा, ‘तुम्हारी कन्या मुझे दो’ । राजा ने यह मान्य किया । सुकन्या का वृद्ध च्यवन से विवाह हो गया [म.आ.९८] । बाद में उसी वन में, सुकन्या अपने पतिसमवेत वास करने लगी । एक दिन अश्विनीकुमारों ने उसे देखा । उसने सुकन्या से कहा, ‘तुम हमारे साथ चलो’ । तब इसने अपने पातिव्रत्य से अश्वियों को आश्चर्यचकित कर दिया । सुकन्या ने कहा, ‘मेरे पति को यौवन प्रदान करो’। अश्विनीकुमारों के प्रसाद से च्यवन तरुण हुआ । एक तालाब में डुबकी लगाने के कारण, च्यवन पुनः युवा हो गया, ऐसी कथा ब्राह्मणों में दी गयी है [श. ब्रा.४. १.१५.१] । अश्वियों का इस उपकार का बदला चुकाने के लिये, च्यवन अपने श्वसुर के गृह में गया । शर्याति राजा के हाथ से एक विशाल यज्ञ करवा कर, अश्विनीकुमारों को यह हविर्भाग देने लगा । परंतु अश्विनीयों को हविर्भाग मिलना, इंद्र को अच्छा न लगा । उसने इसे मारने के लिये वज्र उठाया । च्यवन ने इन्द्र के नाशार्थ मद नामक राक्षस उत्पन्न किया । उसे देखते ही भयभीत हो कर, इन्द्र इसे शरण आया । इसी समय से, अश्विनीकुमारों को यज्ञ में हविर्भाग मिलने लगा [म.व.१२१-१२५] ;[अनु.२६१ कुं] ;[भा. ९.३] ;[दे. भा.७.३.-७] । एक बार प्रयागक्षेत्र में च्यवन ने उदवाराव्रत का प्रारंभ किया । रातदिन यह जल में जा कर बैठता था । सब मछलियॉं इसके आसपास एकत्रित हो जाती थीं । एक बार कुछ मछुओं ने मछलियॉं पकडने के लिये जाल लगाया । तब उसमें मछलियों के साथ, च्यवन ऋषि भी पकडा गया । मछुएँ घबरा कर नहुष राजा के पास गये । राजा ने ऋषि की पूजा की । कहा, ‘आपको जो चाहिये आप मुझे से मॉंग ले’। तब च्यवन ने कहा, ‘मेरे योग्य कीमत ऑंक कर इन मछुओं को दे दे’ । अपना संपूर्ण राज्य देने के लिये राजा तैय्यार हो गया । फिर भी च्यवन की योग्य कीमत ऑंकी नहीं गई । तब गविजात नामक ऋषि ने राजा को इसे गोधन देने के लिये कहा । राजा द्वारा गायें दी जाने पर, यह अत्यंत संतुष्ट हुआ । पश्चात् इसने नहुष को गोधन का महत्त्व समझाया [म.अनु. ८५-८७] । कुशिकवंश के कारण, अपने वंश में भिन्नजातित्व का दोष उत्पन्न होगा, यह इसने तपःसामर्थ्य से जान लिया । उस वंश का नाश करने के उद्देश्य से, यह कुशिक राजा के पास गया । उससे कहा, ‘हे राजा! मैं तपश्चर्या करना चाहता हूँ । इसलिये तुम अपनी भार्यासमवेत अहर्निश मेरी सेवा करो’। राजा ने ऋषि का यह कहना मान्य किया । तदनंतर राजा को इसने भोजन लाने को कहा । भोजन लाते ही, च्यवन ने उस भोजन को जला कर भस्म कर दिया । तदनंतर यह राजपर्यक पर निद्राधीन हो गया । राजा अपनी भार्या सहवर्तमान इसके पैर दबाने लगा । इसप्रकार एक ही करवट पर, यह २१ दिन तक सोया रहा । तब तक बिना कुछ खाये पीये, राजा इसके पैर दबाते बैठ गया । २१ दिन के बाद नींद से जागृत हो कर, यह यकायक भागने लगा । क्षण में यह दिखता था, क्षण में अदृश्य हो जाता था । ऐसी स्थिति में भी, राजा इसके पीछे भागता रहा । यह अदृश्य होते ही, राजा राजमहल में आया । उसने देखा, च्यवन सो रहा है । कुछ समय के बाद, यह जागृत हुआ । किंतु दूसरी करवट ले कर पुनः २१ दिन तक सोया । बाद में जागृत होते ही, च्यवन ने रथ को घोडों के बदले एक ओर कुशिक को तथा दूसरी ओर उसके पत्नी को जोत लिया । स्वयं हाथ में चाबुक ले कर, उन्हें मारते हुए यह अरण्य से रथ हॉंकने लगा । यह सब च्यवन ने इसी उद्देश्य से किया कि, त्रस्त हो कर कुशिक उसका तिरस्कार करें । तब इस निमित्त को ले कर, यह उसे जलाकर भस्म कर सके । इसी उद्देश्य से इसने कई प्रकारों से कुशिक को अत्यधिक कष्ट दिया । पर कुछ फायदा नहीं हुआ । अन्त में प्रसन्न हो कर इसने उस राजा को वर दिया, ‘तुम्हारे कुल में ब्राह्मण उत्पन्न होगा’ [म. अनु. ८७-९०] । इसे मनुपुत्री आरुषी से और्व नामक एक पुत्र हुआ [म. आ.४-६] । इसका आश्रम गया में था [वायु. १०८.७६] । च्यवन एक उत्कृष्ट वक्ता था, तथा सप्तर्षियों में से एक था [म.अनु.८५] । इसे प्रमति नामक एक पुत्र था (म.आ.८.२। यह भृगुगोत्र का एक प्रवर भी था । यह ऋषि तथा मंत्रकार था (भार्गव देखिये) । इसे कांचन ऐसा नामांतर था [वारा.उ.६६.१७]

Related Words

भार्गव   च्यवन भार्गव   च्यवन   वाल्मीकि भार्गव   ऋषि वंश. - भार्गव वंश   च्यवन ऋषी   ऋषि वंश. - भार्गव समूह   برٛاگو   بھارگَو   भार्गवः   च्यवन ऋषि   च्यवन-प्राश   بھارگو   முன்னோர்களோடு   భార్గవ్   ഭാർഗവ മഹർഷിയുടെ   ভার্গব   ਭਾਰਗਵ   ଭାର୍ଗବ   ભાર્ગવ   ಭಾರ್ಗವ   தியவன் ரிஷி   চ্যবনঋষি   ਚਯਵਨਰਿਸ਼ੀ   ଚ୍ୟବନଋଷି   ચ્યવન   ച്യവന മഹർഷി   च्यवनऋषि   च्यवनऋषिः   च्यवनरुशी   چیون ریش   parashurama   मत्स्यगु   द्विगत्   च्यवान   दुश्च्यावन   अग्नि-और्व   दाधीच   कृतयज्ञ   च्यवननहुषसंवाद   सुजन्य   च्यावन   च्यवनोपाख्यान   चवविणें   भार्गवप्रिय   मेढा वाहणें   च्यवणें   कांचन   उर्व   सुकन्या   विदन्वत्   सिद्धौघ   दुश्च्यवन   चवणें   जीवदान   चण्डभार्गव   शतपर्वा   अरजा   भृगु   शर्यात   सोमाहुति   वज्रशीर्ष   मदा   निध्रुव   सुमेधा   और्व   पुलोमा   आरुषी   जाहुष   चेवणें   प्रमिति   ऋषि वंश. - क्षत्रिय ब्राह्मण   नावनीत   वाल्मीकि   असित   दध्यञ्च्   किल्बिषम्   शौचम्   वैदर्भि   दृशान   मेधावी   आङ्गिरस   मित्रयु   पक्थ   पुलोमत्   nutation   सुमना   प्रमति   मद   शुक्र   सगर   कृतक   कृतिन्   गविजात   चळ   पंचजन   पौलोमी   १८   वितंड   अपत्य   
Folder  Page  Word/Phrase  Person

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP