Dictionaries | References ऋ ऋषि वंश Script: Devanagari See also: ऋषि वंश. - आंगिरस वंश , ऋषि वंश. - आत्रेय वंश , ऋषि वंश. - काश्यप वंश , ऋषि वंश. - क्षत्रिय ब्राह्मण , ऋषि वंश. - भार्गव वंश , ऋषि वंश. - भार्गव समूह , ऋषि वंश. - वसिष्ठ वंश Meaning Related Words Rate this meaning Thank you! 👍 ऋषि वंश प्राचीन चरित्रकोश | Hindi Hindi | | ऋषि वंश n. पुराणों में निर्दिष्ट ऋषियों के वंश, प्राचीन राजाओं की तरह, प्राचीन ऋषियों के वंश भी पौराणिक साहित्य में उपलब्ध हैं । किन्तु जहाँ राजवंश राजाओं के कुलों का अनुसरण कर तैयार किये गये हैं, वहाँ ऋषियों के वंश प्रायः सर्वत्र शिष्यपरंपरा के रुप में हैं, जो सही रुप में ‘ विद्यावंश ’ कहे जा सकते हैं । पौराणिक साहित्य में प्राप्त ऋषियों के वंश राजाओं के वंशों जैसे परिपूर्ण नहीं हैं, एवं उनमें काफी त्रुटियाँ भी हैं । इसी कारण ऐतिहासिक दृष्टि से ऋषियों के वंश इतने महत्त्वपूर्ण प्रतीत नहीं होते हैं, जितने राजाओं के वंश माने जाते हैं ।ऋषि वंश n. जिस प्रकार प्राचीन सभी राजवंश वैवस्वत मनु से उत्पन्न माने जाते हैं, उसी प्रकार सभी प्राचीन ऋषि वंश आठ ब्रह्ममानसपुत्र ऋषियों से उत्पन्न माने जाते हैं । इन ब्रह्ममानसपुत्रों के नाम पौराणिक साहित्य में निम्नप्रकार दिये गये हैं : - १. भृगु; २. आंगिरस्; ३. मरीचि; ४. अत्रि; ५. वसिष्ठ; ६. पुलस्त्य; ७. पुलह; ८. क्रतु । इन आठ ब्रह्ममानसपुत्रों में से पुलस्त्य, पुलह एवं क्रतु की संतान मानवेतर जाति हुई, एवं उनसे कोई भी ब्राह्मण वंश उत्पन्न नहीं हुआ । बाकी बचे हुए पाँच ब्रह्ममानस पुत्रों में से अंगिरस्, वसिष्ठ एवं भृगु इन तीन ऋषियों के द्वारा ही प्राचीन ऋषिवंशों ( मूलगोत्र ) का निर्माण हुआ । पुराणों में प्राप्त चार मूल गोत्रकार ऋषियों में अत्रि एवं कश्यप ऋषियों का नाम अप्राप्य है, जिससे प्रतीत होता है कि, अत्रि एवं कश्यप कुलोत्पन्न ब्राह्मण अन्य मूलगोत्रकार ऋषियों से काफी उत्तरकालीन थे । उपर्युक्त पाँच प्रमुख ब्राह्मण वंशों की जानकारी नीचे दी गयी है : - Related Words वंश-वज्रा ऋषि वंश. - वसिष्ठ वंश ऋषि वंश. - काश्यप वंश ऋषि वंश. - आत्रेय वंश ऋषि वंश. - भार्गव वंश ऋषि वंश. - आंगिरस वंश ऋषि वंश वंश नाम कुषाण वंश चंद वंश खिलजी वंश बुंदेला वंश ऋषि पंचमी ऋषि पञ्चमी वंश ऋषि वंश. - क्षत्रिय ब्राह्मण मानवेतर वंश ऋषिऋण ख़िलजी वंश जलथली वंश चन्द वंश हंस वंश उभयचर वंश वंश धान्य अमावासु वंश मौर्य वंश स्वायंभुव वंश ऋषि सूर्य वंश भविष्य वंश वंशवज्रा ऋषि वंश. - भार्गव समूह ऋषिपंचमी जल-स्थलचर वंश भरद्वाज dynasty वाल्यखिल्य सूर्यवंश कत ऋषि धौम्य ऋषि गौतम ऋषि जानुकर्ण ऋषि धूम ऋषि वाल्यखिल्य ऋषि भरद्वाज ऋषि genus वैयासकि--व्यास के वंश में उत्पन्न। अल्ला ऋषि sage ಋಷಿಋಣ genus rana rana os longum long bone आडनाव अंध्र आडनांव ବଂଶ-ବଜ୍ରା गौतम ऋषी कत अंध्र वंश चंद्र वंश वंश परंपरा वंश पात्र गुप्त वंश चन्द्र वंश राना वंश निम्न वंश हैहय वंश मौर्य राजवंश ரிஷி ऋषिः বংশবজ্রা વંશવજ્રા ઋષિપંચમી ঋষিপঞ্চমী ଋଷି ପଞ୍ଚମୀ ഋഷിപഞ്ചമി रुशी पंचमी ریٖشی پَنٛچمی ಋಷಿ ಪಂಚಮಿ ਵਾਲਯਖਿਲਅ.ਵਾਲਯਖਿਲਅ ਰਿਸ਼ੀ മഹർഷി اَنٛدر અંધ્રવંશ অন্ধ্র-ভৃত্য ଅନ୍ଧ୍ରବଂଶ अन्ध्रवंशः பரத்வாஜ் કત ઋષિ জানুকর্ণ ঋষি বাল্যখিল্য ভরদ্বাজ ভৰদ্বাজ ঋষি কত ঋষি ਭਰਦਵਾਜ ବାଲ୍ୟଖିଲ୍ୟ ଭରଦ୍ୱାଜ କତ ଋଷି ଜାନୁକର୍ଣ୍ଣ ଋଷି Folder Page Word/Phrase Person Comments | अभिप्राय Comments written here will be public after appropriate moderation. Like us on Facebook to send us a private message. TOP