भाद्रपद कृष्णपक्ष व्रत - चन्द्रषष्ठी

व्रतसे ज्ञानशक्ति, विचारशक्ति, बुद्धि, श्रद्धा, मेधा, भक्ति तथा पवित्रताकी वृद्धि होती है ।


चन्द्रषष्ठी

( भविष्यपुराण ) -

यह भाद्र कृष्ण षष्ठीकों किया जाता है । इसमें चन्द्रोदयव्यापिनी तिथि ली जाती है । इसे विशेषका विवाहिता या अविवाहिता लड़कियाँ ही करती हैं और चन्द्रोदय होनेपर उन्हे अर्घ्य देती हैं ।

N/A

References : N/A
Last Updated : January 21, 2009

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP