मड्गल-दर्शन

प्रस्तुत पूजा प्रकरणात भिन्न भिन्न देवी-देवतांचे पूजन, योग्य निषिद्ध फूल यांचे शास्त्र शुद्ध विवेचन आहे.


मड्गल-दर्शन-तत्पश्चात्‍ गोरोचन, चन्दन, सुवर्ण, शड्ख, म्रुदंग, दर्पण, मणि आदि माड्गलिक वस्तुओंका दर्शन करे तथा गुरु, अग्नि और सूर्यको नमस्कार करे ।
माता, पिता, गुरु एवं ईश्वरका अभिवादन -- पैर, हाथ-मुख धोकर कुल्ला करे । इसके बाद रातका वस्त्र बदलकर आचमन करे । पुन: निन्मलिखित श्लोकोंको पढ़ाकर सभी अन्ड्गोपर जल छिड़के । ऐसा करनेसे मानसिक स्नान हो जाता है ।

N/A

References : N/A
Last Updated : November 25, 2018

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP