कथा-संग्रहः
भारतीय जन- मानस तथा परिवेश से प्रभावित उपदेशात्मक कथाएँ मानवी मन को सीख देती है ।
-
हितोपदेशम्
हितोपदेश भारतीय जन- मानस तथा परिवेश से प्रभावित उपदेशात्मक कथाएँ हैं। हितोपदेश की कथाएँ अत्यंत सरल व सुग्राह्य हैं। विभिन्न पशु- पक्षियों पर आधारित कहानियाँ इसकी खास-विशेषता हैं। रचयिता ने इन पशु-पक्षियों के माध्यम से कथाशिल्प की...
-
वेतालपञ्चविंशति
बेताल पचीसी पच्चीस कथाओं से युक्त एक ग्रन्थ है । इसके रचयिता बेतालभट्ट बताये जाते हैं जो न्याय के लिये प्रसिद्ध राजा विक्रम के नौ रत्नों में से एक थे । ये कथायें राजा विक्रम की न्याय-शक्ति का बोध कराती हैं ।

: Folder

: Page

: Word/Phrase

: Person
References : N/A
Last Updated : 2016-11-11T11:55:42.8500000