हिंदी सूची|हिंदी साहित्य|भजन|यारी साहब|
आँखी सेती जो भी देखिये , ...

भजन - आँखी सेती जो भी देखिये , ...

हरिभक्त कवियोंकी भक्तिपूर्ण रचनाओंसे जगत्‌को सुख-शांती एवं आनंदकी प्राप्ति होती है।


आँखी सेती जो भी देखिये, सो तो आलम फानी है ।

कानोंसे भी जो सुनिये रे सो तो जैसे कहानी है

इस बोलतेको उलटि देखै, सोई आरिफ सोइ ज्ञानी है ।

'यारी' कहै, यह बूझि देखा, और सबै नादानी है

N/A

References : N/A
Last Updated : December 25, 2007

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP