हिंदी सूची|हिंदी साहित्य|भजन|कबीर के दोहे|कबीर के दोहे १ से ५०|
कोई मोठा राव और राना । जि...

कबीर के दोहे - कोई मोठा राव और राना । जि...

कबीर के दोहे

हिंदी साहित्य में कबीर का व्यक्तित्व अनुपम है।
Kabir mostly known as "Weaver saint of Varanasi".


कोई मोठा राव और राना । जिन्ने जोधपुर बंधाना ।

सो नर सोता है मसाना ॥१॥

जो नर कुर कपुरे जमता । जो नर सुख पालो सन मरता ।

सो मैं नजरे देखा जलता ॥२॥

अरे बंदा मरना तुम जानी । देख गुरुकी निशानी ।

अरे तेरी खरी जात बेमानी ॥३॥

कहत कबीर सुनरे भाई । तेरे तात मात ले गई ।

ये सब झूटी जाल लगाई ॥४॥

N/A

References : N/A
Last Updated : January 07, 2008

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP