हिंदी सूची|हिंदी साहित्य|भजन|कबीर के दोहे|कबीर के दोहे १ से ५०|
क्या देखे चमडेकी बर्‍हाई ...

कबीर के दोहे - क्या देखे चमडेकी बर्‍हाई ...

कबीर के दोहे

हिंदी साहित्य में कबीर का व्यक्तित्व अनुपम है।
Kabir mostly known as "Weaver saint of Varanasi".


क्या देखे चमडेकी बर्‍हाई ।

एक खिनमों देखो यारो मट्टीमों मट्टी मिलाई ॥ध्रु०॥

बडा सोस करत है उनोके खातर रोवत है ।

मेरा मेरा करके आप आपसे खोवत है ॥१॥

देखो शास्तरकी बात बिटाळोसे ये फल पात ।

राम भजनकी सूद नही मूरख भया कुजात ॥२॥

वेद पुराना पढे कुराना उनोसे न बुझे बात ।

ग्यान ध्यान जोग कमाये हो गई मुष्कल मात ॥३॥

कहत कबीर सुनो भाई उलटी जगमों न्यात ।

सच्चा छांड बुरो पकरे रामनाम ले सुजात ॥४॥

N/A

References : N/A
Last Updated : January 07, 2008

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP