हिंदी सूची|हिंदी साहित्य|भजन|भजनामृत|निवेदन|

निवेदन - सुनो श्यामसुन्दर बिनती ...

’निवेदन’ मे प्रस्तुत जो भी भजन है, वे सभी विनम्र भावोंके चयन है ।


सुनो श्यामसुन्दर बिनती हमारी ।

दरसन को आया दरस भिखारी ॥टेर।

तेज भँवर में फँस गयी नैया, तू ही बता अब कौन खिवैया ।

कृष्ण कन्हैया गिरवर धारी, हे नटनागर कुँजबिहारी ॥

हे नाथ आकर अब तो सँभालो, डूबती नैया मोरी पार लगालो ।

तेरी शरण में मैं आया नटवर, तुझे लाज रखनी होगी हमारी ॥

तुझ बिना कोई न मेरा जहाँ में, जाऊँ कहाँ अब तू ही बता दे ।

मेरी लाज जावे तो जावे भले ही, मगर नाथ होगी हाँसी तुम्हारी ॥

N/A

References : N/A
Last Updated : January 22, 2014

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP