हिंदी सूची|व्रत|विशिष्ट व्रत|रोग हनन व्रत|
सर्वव्याधिहरव्रत

रोग हनन व्रत - सर्वव्याधिहरव्रत

व्रतसे ज्ञानशक्ति, विचारशक्ति, बुद्धि, श्रद्धा, मेधा, भक्ति तथा पवित्रताकी वृद्धि होती है ।


सर्वव्याधिहरव्रत

( शातातपादि ) - श्रेष्ठ पात्रमें उत्तम श्रेणीके चावल भरकर उसे वस्त्रसे ढक दे । फिर उसमें हर प्रकारकी व्याधियोंके उपस्थित होनेकी भावना करके उनका गन्ध - पुष्पादिसे पूजन करे । साथ ही विद्वान् ब्राह्मणका पूजन करके उस तण्डुलसे भरे हुए पात्रको श्रद्धाके साथ उसे दान दे, उस समय

' ये मां रोगाः प्रबाधन्ते देहस्थाः सततं मम । गृह्णीष्व प्रतिरुपेण तान् रोगान् द्विजसत्तम ॥'

इस श्लोकका उच्चारण करे । तदनन्तर प्रतिग्राहीको यथाशक्ति वस्त्राभूषण, भोजन और दक्षिणा आदि देकर विदा करे । इससे सम्पूर्ण रोग शान्त होते हैं ।

N/A

References : N/A
Last Updated : January 16, 2012

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP