रविवार की आरती

आरतीमे उस उपास्य देवताकी स्तुती की जाती है, जिसकी पूजा या व्रत किया जाता है ।


रविवार की आरती

कहुँ लगि आरती दास करेंगे, सकल जगत जाकी जोत विराज ॥टेक॥

अमित कोति जाके बाजा बाजे, कहा भयो झनकार करे हो राम ।

सात समुद्र जाके चरणनि बसे, कहा भयो जल कुम्भ भरे हो राम ।

चार वेद जाके मुख की शोभा, कहा भयो ब्रह्मवेद पढ़े हो राम ।

कोटि भानु जाके नख की शोभा, कहा भयो मन्दिर दीप धरे हो राम ।

शिव सनकादिक आदि ब्रह्मादिक, नारद मुनि को ध्यान धरे हो राम ।

भार अठारह रोमावलि जाके, कहा भयो शिर पुष्पधरे हो राम ।

हिम मंदार जाको पवन झकोरें, कहा भयो शिर चँवर ढुरे हो राम ।

छप्पन भोग जाके नितप्रति लागे, कहा भयो नैवेद्य धरे हो राम ।

लख चौरासी वन्द छुड़ाये, केवल हरियश नामदेव गाये हो राम ।

N/A

References : N/A
Last Updated : December 23, 2007

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP