फूलोंके चयनकी कसौटी

प्रस्तुत पूजा प्रकरणात भिन्न भिन्न देवी-देवतांचे पूजन, योग्य निषिद्ध फूल यांचे शास्त्र शुद्ध विवेचन आहे.


फूलोंके चयनकी कसौटी --
सभी फूलोंका नाम गिनाना कठिन है । सब फूल सब जगह मिलते भी नहीं । अत: शास्त्रने योग्य फूलोंके चुनावके लिये हमें एक कसौटी दी है कि जो फूल निषेध कोटिमें नहीं हैं और रंग-रुप तथा सुगन्धसे युक्त हैं उन सभी फूलोंको भगवान् को चढ़ाना चाहिये ।
येषां न प्रतिषेधोऽस्ति गन्धवर्णान्वितानि च ।
तानि पुष्पाणि देयानि भानवे लोकभानवे ॥

N/A

References : N/A
Last Updated : December 03, 2018

Comments | अभिप्राय

Comments written here will be public after appropriate moderation.
Like us on Facebook to send us a private message.
TOP